RCB vs SRH : 549 रन, कुल 81 बाउंड्रीज, 38 छक्के, इस मैच में क्रिकेट फैन्‍स को मिला मनोरंजन का भरपूर डोज

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल में वैस तो इस सीजन काफी मजेदार मुकाबले देखने को मिले है। लेकिन मनोरंजन का जो डोज आरसीबी और हैदराबाद के मैच में क्रिकेट फैन्‍स को मिला। क्रिकेट का वैसा मनोरंजन इससे पहले कभी आईपीएल के किसी मैच में दर्शको को देखने को नही मिला होगा। ये मैच पूरी तरह से बल्‍लेबाजो का मैच था जिसमे कुल 549 रन बने। दोनो टीमो के बल्‍लेबाजो ने कुल 81 बाउंड्रीज लगाई जिनमे 38 छक्‍के शमिल थे। इस मैच को दर्शको को पूरे मैच के दौरान जश्‍न मनाने का मौका मिला।

इस मैच में बना आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरो में 287 रन बनाये। हैदराबाद के 287 रनो का पीछा करते हुए आरसीबी ने भी 246 रन बना लिये। इस तरह इस मैच में कुल 40 ओवरो में 549 रन बने जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

इस मैच हैदराबाद ने अपने रिकार्ड को ही तोड़ दिया। पहले एक मैच में किसी टीम के जरिये बनाया गया सबसे बड़ा टोटल 277 रन था जो इसी साल हैदराबाद ने ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। हैदराबाद ने इस मैच में अब किसी टीम के जरिये बनाया गया सबसे बडे़ स्‍कोर को 287 तक पहुंचा दिया। हैदराबाद के लगभग हर बल्‍लेबाज ने इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजो की जमकर धुनाई की।

हैदराबाद के 287 रनो जवाब में आरसीबी ने भी काफी तेज शुरूआत की। विराट कोहली ने अपनी टीम की पारी की शुरूआत करते हुए सिर्फ 23 गेंदो में 42 रन बना दिये। लेकिन आरसीबी का ये स्‍टार बल्‍लेबाज तेज रन बनाने के चक्‍कर में जल्‍द आउट भी हो गया। विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्‍के लगाये।

इस मैच में आईपीएल के किसी मुकाबले में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने के रिकार्ड की बराबरी भी हुई। एक मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने का रिकार्ड आईपीएल के इसी सीजन में हैदराबाद और मुंबई के मैच में बना था। उस मैच भी 38 छक्‍के लगे थे।

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने का रिकार्ड

मैचछक्केजगहसाल
सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस38हैदराबाद2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद38*बेंगलुरु2024
बल्ख लीजेंड्स vs काबुल ज्वान37शारजाह2018
जमैका तलवाज vs सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स37बासेटेयर2019

ये भी पढ़े-
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सी
क्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment