IPL Purple Cap Update: लिस्‍ट में तीसरे नम्‍बर पर पहुंचे अर्शदीप सिंह!

IPL purple cap update, आईपीएल के 23वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को एक बेहद ही रोमांंचक मैच में 2 रनो से हरा दिया।

इस मैच में पंजाब की टीम भले ही जीत नही पाई हो लेकिन इस टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 4 विकेट लेकर तीसरे नम्‍बर पर पहुंच गये है। अर्शदीप इस आईपीएल सीजन अब तक 4 विकेट ले चुके है।

इस लिस्‍ट में पहले नम्‍बर पर चेन्‍नई के मुस्‍तफिजुर रहमान है। रहमान के बाद युजवेंद्र चहल दूसरे नम्‍बर है। चहल ने भी इस आईपीएल सीजन 8 विकेट लिये है लेकिन उनका इकानॉमी रेट अर्शदीप से कम है।

आपको बता दे कि मुस्‍तफिजुर इस आईपीएल के सीजन में अब तक 9 विकेट ले चुके है।

बीते मैच में मोहाली में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को रनो से हराकर खुद को नम्‍बर 5 की पोजीशन पर बरकरार रखा है।

इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाये थे जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने भी 180 रन बना लिये थे।

इस मैच को जीतने के बाद हैदराबाद ने पॉइट टेबिल में अपनी 5वी पोजीशन को बरकरार रखा है। इस टीम ने अब तक अपने 5 मैच खेले है जिनमे से 3 मैचो मे इस टीम को जीत और 2 में हार मिली है।

IPL purple cap update, आईपीएल के 23वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को एक बेहद ही रोमांंचक मैच में 2 रनो से हरा दिया।

अगर आप इस खबर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।