Simon Doull के अनुसार शुभमन या पन्‍त नही, T-20 World Cup में!

टी-20 वर्ल्‍ड को शुरू होने में अब कुछ ही दिनो का समय रह गया है। ऐसे में अब इस बात के ऊपर चर्चा होने लगी है कि इस वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया में कौन सा खिलाड़ी किस नम्‍बर पर खेलना चाहिए।

इसी बात को लेकिन पूर्व क्रिकेट और अब कमेंटेटर बने साइमन डूल ने कहा है कि ओपनर के तौर पर विराट कोहली का शानदार रिकार्ड रहा है।

ऐसे में टीम इंडिया को शुभमन या पन्‍त की जगह विराट कोहली को ओपनिंग करानी चाहिए।

विराट कोहली टीम इंडिया में भले ही ओपनिंग करते हुए ना दिखाई दे लेकिन आईपीएल में वो अपनी टीम आरसीबी के लिए ओपनिंग करते है।

आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करते हुए विराट कोहली का रिकार्ड काफी शानदार रहा है। इस आईपीएल सीजन भी वो 6 मैचो में 319 रन बनाकर टॉप पो‍जीशन पर है और इस वक्‍त ऑरेज कैप उन्‍ही के पास है।

आईपीएल 2024 में विराट कोहली के आकडो की बात करे तो वो इस आईपीएल सीजन 79.75 की औसत से 141.77 की स्‍ट्राइक रेट से रन बना रहे है जो कि काफी शानदार है।

वो इस आईपीएल सीजन अब तक इकलौते ऐसे बल्‍लेबाज है जिन्‍होने शतक लगाया है।

अगर आप इस खबर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।