टी-20 वर्ल्ड को शुरू होने में अब कुछ ही दिनो का समय रह गया है। ऐसे में अब इस बात के ऊपर चर्चा होने लगी है कि इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में कौन सा खिलाड़ी किस नम्बर पर खेलना चाहिए। इसी बात को लेकिन पूर्व क्रिकेट और अब कमेंटेटर बने साइमन डूल ने कहा है कि ओपनर के तौर पर विराट कोहली का शानदार रिकार्ड रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को शुभमन या पन्त की जगह विराट कोहली को ओपनिंग करानी चाहिए।
ओपनर के तौर पर काफी शानदार है विराट कोहली का रिकार्ड
विराट कोहली टीम इंडिया में भले ही ओपनिंग करते हुए ना दिखाई दे लेकिन आईपीएल में वो अपनी टीम आरसीबी के लिए ओपनिंग करते है। आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करते हुए विराट कोहली का रिकार्ड काफी शानदार रहा है। इस आईपीएल सीजन भी वो 6 मैचो में 319 रन बनाकर टॉप पोजीशन पर है और इस वक्त ऑरेज कैप उन्ही के पास है।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली के आकडो की बात करे तो वो इस आईपीएल सीजन 79.75 की औसत से 141.77 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे है जो कि काफी शानदार है। वो इस आईपीएल सीजन अब तक इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होने शतक लगाया है।
कमेंटेटर Simon Doull ने विराट कोहली के आईपीएल के इन्ही आकड़ो को लेकर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली के आईपीएल के आकड़ो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट का एक बेहतरीन खिलाड़ी है। उन्होने कहा कि इंडियन टीम मैनेजमेंट को विराट कोहली से ओपनिंग कराने को लेकर विचार करना चाहिए। टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का सबसे बेहतरीन ऑप्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा हो सकते है।
video : भगवान की भक्ति में डूबे नजर आये पांड्या ब्रदर्स, घर में गूंजा “हरे राम हरे कृष्ण” का नारा
video : अपने मुंह पर उंगली रखकर CSK के फैन्स को चुप कराते हुए नजर आया एक SRH फैन, देखे वीडियो