अबूधाबी में अफगानिस्तान और आयरलैड के बीच होने वाले टेस्ट मैच अफगानी टीम आयरिश गेंदबाजो के सामने काफी बिखरी हुूई सी नजर आई। इस टेस्ट में मैच में आयरलैड की तेज गेंदबाजी के सामने पूरी अफगान टीम की पहली पारी 155 रनो के स्कोर पर सिमट गई। इस मुकाबले अफगान टीम के रहमानुल्लाह गुरबाज ने टेस्ट मैचो में अपना डेब्यू किया था लेकिन वो इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गये।
अबूधाबी में आयरलैंड के नये गेदबाजो ने दिखाया दम
अफगानिस्तान के खिलाफ आयरलैंड ने इस टेस्ट मैच में अपने नये गेंदबाजो को भी मौका दिया था। इस मुकाबले में पहली बार कोई अन्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे क्रेग यंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगान टीम के दो विकेट झटके।
आयरिश टीम की तरफ सबसे बेहतरीन गेदबाजी मार्क अडेयर ने की। मार्क ने इस मैच में पहली बार टेस्ट मैच में 5 विकेट उखाड़े। इन दोनो ने अलावा कर्टिस कैम्फर ने दो विकेट लिये।
इस मैच अफगानिस्तान टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगान टीम की तरफ से ओपनिंग करने आये नूर अली जादरन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गये।
इसके बाद आये रहमत शाह तो अपना खाता भी नही खोल पाये। इसके बाद इब्राहिम जादरान और शाहिदी के बीच जरूर 50 रनो की साझेदारी हुई। लेकिन इन दोनो के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की पूरी पारी 155 रनो पर ऑलआउट हो गइ।
अफगान टीम के 155 रनो के जवाब में आयरलैंड की टीम ने अब तक 86 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवा दिये है। इस तरह अबुधाबी की पिच पर अब तक टोटल 14 विकेट गिर चुके है।
ये भी देखे
कीवी टीम के गेदबाज नील वैगनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा
WPL 2024: स्मृति मंधाना की शानदार बैटिंग के दम पर टॉप पर पहुंची आरसीबी