आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर सनसनी मचा दी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले को उन्होंने बड़े अंतर से जीत लिया। 166 रनों के लक्ष्य को इस टीम ने महज 58 गेंदों पर हासिल कर लिया। इसका श्रेय दोनों ओपनर को जाता है।
ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 89, तो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 28 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। मैच के बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक ने युवराज सिंह के नाम एक प्यारा सा संदेश दिया। चलिए विस्तार से जानें, उनका क्या कहना था।
Abhishek Sharma का युवराज सिंह के नाम संदेश
भारत के भविष्य का सितारा और सनराइजर्स हैदराबाद का युवा बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की कड़ी मेहनत इस आईपीएल सीजन रंग ला रही है। पिछले कुछ संस्करण से वह उतना प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12 मैचों में 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.64 का रहा है।
लखनऊ के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने के बाद उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि टूर्नामेंट से पहले मैंने जो कड़ी मेहनत की थी वह अब दिख रही है, इसके लिए युवी पाजी, ब्रायन (लारा) और मेरे पिता, जो मेरे पहले कोच हैं, उन सभी को धन्यवाद।”
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) युवराज सिंह के शागिर्द हैं। दरअसल ये दोनों पंजाब मूल के हैं। युवी ने कोविड के दौरान जब देश में लॉकडाउन लगा हुआ था, तब अभिषेक को ट्रेनिंग दी थी। विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने युवा बल्लेबाज को तकनीकी रूप से सशक्त होने में सहायता प्रदान किया।
इसी का परिणाम है कि आईपीएल के 17वें संस्करण में अभिषेक अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने चेले द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी की युवराज (Yuvraj Singh) ने काफी सराहना की। उन्होंने अपने एक्स यानि ट्विटर पर लिखा, “बहुत अच्छा खेले अभिषेक। बस धैर्य बनाए रखो और मेहनत करते जाओ। तुम्हारा समय जल्द आने वाले है।”
दिल्ली के खिलाफ संजू सैमसन ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, कोहली-धोनी की लीग में हुए शामिल