angelo mathews के all-round प्रर्दशन के दम पर दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 72 रन से हराया

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

श्रीलंका और अफगानिस्‍तान के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलका ने अफगानिस्‍तान को 72 रनो से हरा दिया है। इस जीत में श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्‍यूज ने शानदार प्रर्दशन किया। उन्‍होने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 22 गेदों में 42 रनो की पारी खेली फिर अफगानिस्‍तान के 2 बल्‍लेबाजो को भी आउट किया।

अफगानिस्‍तान ने किया टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला


श्रीलंंका और अफगानिस्‍तान के बीच ये मैच दांबुला में हुआ था। इस मैच में अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 186 रनो का पहाड़ सा स्‍कोर बना दिया। श्रीलंका की तरफ से ओपनर बल्‍लेबाज के तौर पर आये पथुम निसांका ने आते ही अटैकिंग मोड में खेलना शुरू कर दिया।

निसांका ने 11 बॉल में 25 रनो की तेज पारी खेली। पथुम निसांका के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी थोडी बहुत लड़खडाई लेकिन बाद में चौथे नम्‍बर पर खेलने आये सदीरा समरविक्रमा ने एक छोर को सभाले रखा। आखिर में सदीरा समरविक्रमा और एंजेलो मैथ्‍यूज के बीच 34 गेदों में 66 रनो की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत श्रीलंंका का स्‍कोर 186 रनो तक पहुच गया।

श्रीलंका के इस स्‍कोर के जवाब में श्रीलंका के विशाल स्‍कोर के जवाब में अफगानिस्‍तान की पारी बिखरी हुई सी नजर आई। ओपनर बल्‍लेबाज के तौर पर आने हजमतुल्‍लाह शहीदी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गये। अफगानिस्‍तान के मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्‍लेबाज टिक कर नही खेल पाया। मोहम्‍मद नबी और करीम जन्‍नत के बीच जरूर 39 रनो की साझेदारी हुई लेकिन तब तक मैच अफगानिस्‍तान के हाथो से काफी दूर जा चुका था।
तीन मैचो की इस सीरीज में श्रीलंंका और अफगानिस्‍तान के बीच अब तक दो मैच हो चुके है और इन दोनो को जीतकर श्रीलंका ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा मैच 21 अप्रैल को दांबुला में खेला जायेगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

दांबुला में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गया।

shrilanka vs afganistan 2nd T-20 match hightlights

  • अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया
  • श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए angelo mathews की 42 रनो की तेज पारी के दम पर 186 रन बना दिया।
  • श्रीलंका के 186 रनो के जवाब में अफगानिस्‍तान की शुरूआत काफी खराब रही
  • श्रीलंका की तरफ से गेदबाजी करते angelo mathews ने दो विकेट हासिल किये।
  • इस मैच में वानिंन्‍दु हसरंगा ने अपने 100 विकेेट पूरे किये।
  • श्रीलंका ने ये मैच 72 रनो से जीत लिया।
  • श्रीलंंका की तरफ से जीत के हीरो रहे angelo mathews जिन्‍हे इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment