AUS vs NZ:आज के मैच में घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को किया जड़ से क्लीन स्वीप, कप्तान कमिंस ने जीता दूसरा टेस्ट 

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे टेस्ट में हराया। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हरा दिया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड का आसान सूपड़ा साफ कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जिताने में कप्तान पैट कमिंस ने अहम योगदान दिया। पहले उन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया उसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन टीम के लिए यह आसान नहीं रहा क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 80 रन के स्कोर पर आधे यानी पांच विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श और पैट कमिंस ने कमाल कर दिया और टीम को जीत दिला दी। कमिंस ने नाबाद रहकर ग्रुप को जीत दिलाई। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। 

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

कमज़ोर शुरूआत के बाद जीती ऑस्ट्रेलिया

279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका आठवें ओवर में स्टीव स्मिथ (09) के रूप में लगा। फिर नौवें ओवर में तीसरे नंबर पर आए मार्नस लाबुशेन (06) पवेलियन लौट गए। फिर 12वें ओवर में उस्मान ख्वाजा ने अपना विकेट गंवा दिया, जिन्हें एक चौके की मदद से सिर्फ ग्यारह रन बनाने थे। इसके बाद 15वें ओवर में कैमरून ग्रीन (05) आउट हो गए और 25वें ओवर में क्रीज पर आए ट्रेविस हेड दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर चलते बने। इस तरह अस्सी रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का आधा हिस्सा पवेलियन लौट गया।

लेकिन यहीं से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया। मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 140 (174 गेंद) की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220 रन तक पहुंच गया। इस साझेदारी का अंत मिचेल मार्श के विकेट के साथ हुआ, जो 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से अस्सी रन बनाकर पवेलियन लौटे। तभी बल्लेबाजी करने आए मिचेल स्टार्क गोल्डन डक का शिकार हो गए। इसके बाद एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने 61* (चौसठ गेंद) की अटूट साझेदारी की, जिससे टीम को जीत मिली। इस दौरान एलेक्स कैरी ने 15 चौकों की मदद से 98* रन की पारी खेली। वहीं पैट कमिंस ने चार चौकों की मदद से 32* रन बनाए। 

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं:-

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment