वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही दूसरी टीमो के लिए खतरे का अलार्म बजा दिया है। ऑस्टेलिया ने रविवार को ईडन पार्क पर खेले गये तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 27 रनो से हरा दिया। इस मैच को हराकर आस्ट्रेेलिया ने कीवी की टीम उसी घर में 3 मैचो की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।
आस्ट्रेलया ने कीवी की टीम को किया 3-0 से क्लीन स्वीप
आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम आखिरी टी-20 मुकाबले में डकवर्थ लुई नियम के तहत 27 रनो से हरा दिया। 3 मैचो की चैपल- हेडली टी-20 सीरीज के इस आखिरी मैच हराकर आस्ट्रेलिया ने किवी को क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज के पहले और दूसरे मैच में भी आस्ट्रेलिया ने कीवी टीम को हराया था।
इस आखिरी टीम-20 मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 10.4 ओवरो में 4 विकेट पर 118 रन पाये। आस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 33 रनो की पारी खेली। ट्रेविस हेड के अलावा मैथ्यू शॉट ने 27 और मैक्सवेल ने 20 रन बनाये।
जिसके बाद बारिश आ गई। बारिश के बाद जब खेला दोबारा शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड की टीम को 10 ओवरो में 126 रन बनाने थे। इस टारगेट के जवाब में कीवी टीम 3 विकेट पर सिर्फ 98 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया बॉलिग अटैक के सामने टिक कर नही खेल पाया। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने जरूर 24 गेदों में 40 रन बनाकर अकेले कंंगारूओ से मुकाबला करने की कोशिश की।
लेकिन उनकी इस पारी के बाद भी कीवी की टीम टारगेट से दूर रह गइ। आस्ट्रेलिया इस सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी है। इस आखिरी मैच को जीतकर आस्ट्रेलिया की टीम ने कीवी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया।