वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक हार के बाद से ही पाकिस्तान की टीम में कुछ भी ठीक नही चल रहा है। वर्ल्ड कप में खराब कप्तान के कारण कप्तान बाबर आजम से कप्तान छीन ली गई थी। वर्ल्ड कप के बाद हुई टी-20 सीरीज में बाबर आजम की जगह टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पाक टीम का कप्तान बनाया गया था। तब से ही ऐसी खबरे आ रही है पाक टीम के इन दोनो खिलाडियो के बीच काफी अनबन चल रही है। अब जब दोबारा ये बाबर आजम को पाक टीम का कप्तान बनाया जा चुका है तो बाबर आजम ने अपनी और शाहीन अफरीदी के बीच अनबन होने की खबरो को लेकर अपनी बात रखी है।
शाहीन अफरीदी ने नही है मेरी कोई नाराजगी
पाकिस्तान टीम आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचो की सीरीज का आगाज कर रही है। इस सीरीज का आज पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाना है। इस मैच से पहले बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो और शाहीदन पिछले कई सालो से एक दूसरे के साथ खेल रहे है।
उनके और शाहीन को लेकर जो कुछ भी निगेटिव बाते हो रही है वो बिल्कुल गलत है। शाहीन और वो दोनो अपने देश के लिए खेलते है और दोनो का मकसद क्रिकेट के जरिये अपने देश का रौशन करने का होता है। उन्होने शाहीन अफरीदी को लेकर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शाहीन अफरीदी पाक टीम का एक अहम हिस्सा है जिनकी वजह से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाती है।
शाहीन अफरीदी के न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चयन ना होने पर उन्होने कहा कि टी-20 वर्ल्ड करीब है। शाहीन अफरीदी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए काफी जरूरी है इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हे कुछ मैचो में आराम देने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद आमिर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और जमान खान
ये भी पढ़े-
IPL 2024, Gautam Gambhir: हाई स्कोरिंग मैचों को लेकर गौतम गम्भीर ने जताई चिंता, कह दी ये अहम बात अगला IPL भी खेलेंगे एमएस धोनी, सुरेश रैना ने ‘थाला’ फैंस को दी बड़ी खुशखबरी!