आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है। आईपीएल-2024 को शुरू होने में अब सिर्फ एक ही महीना रह गया है। इस लीग में खेलने वाली सभी टीमो ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है।
पिछले 2 सीजन में कमाल का खेल दिखाने वाली टीम गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले एक बुरी खबर आई है। इस टीम में गेदबाजी को लीड करने वाले मोहम्मद शमी एंकल इंजरी की वजह से इस सीजन का एक भी मैच नही खेल पायेगे। मोहम्मद शमी को लेकर ये जानकारी खुद गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट टीम ने मीडिया के साथ शेयर की है।
![](https://i0.wp.com/allinonecricket.com/wp-content/uploads/2024/02/Add-a-heading-30.jpg?resize=840%2C473&ssl=1)
एंंकल इंजरी की वजह से आईपीएल नही खेल पायेगे मोहम्मद शमी
अभी हाल ही हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी पिछले कई महीनो से एंकल इंजरी से जूझ रहे है। वर्ल्डकप के बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर है। अपनी इंजरी को रिकवर करने के लिए वो पिछले कई महीनो से दवाई ले रहे थे। लेकिन अभी हाल ही उनकी इंजरी को लेकर जो खबरे आ रही है। उस खबर अनुसार अब उन्हे इस इंजरी को ठीक करवाने के लिए एक छोटी सी संर्जरी करवानी पड़ेगी।
- आईपीएल 2024 में नही खेल पायेगे मोहम्मद शमी
- एंंकल इंजरी से जूझ रहे मोहम्मद शमी
- मोहम्मद शमी ने पिछले सीजन में कमाल की गेदबाजी की थी
- अभ हाल ही में अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित हुए मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को अपनी सर्जरी के लिए आस्ट्रेलिया जाना पड़ेगा। इससे पहले भी वो आस्ट्रेलिया में जाकर अपना इलाज करवा चुके है। ऐसी सभांवना जताई जा रही है कि शमी वर्ल्ड कप टी-20 तक पूरी तरह रिकवर हो जायेगे।
आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद शमी का प्रर्दशन काफी शानदार रहा है। उन्होने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 18.64 की औसत से 28 विकेट लिये थे। आईपीएल 2022 में भी उनकी गेदबाजी काफी शानदार रही थी। मोहम्मद शमी के इस सीजन में आईपीएल ना खेलने की वजह से गुजरात टाइटंस की गेदबाजी कमजोर पड़ सकती है।
आपको बता दे कि वर्ल्ड कप में शानदार गेदबाजी की वजह से उन्हे कुछ दिनो पहले ही भारत सरकार ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है। मोहम्मद शमी का रिकार्ड काफी शानदार रहा है। वो टेस्ट मैचो में 229, वनडे में 105 और टी-20 में अब तक 24 विकेट ले चुके है।
ये भी पढ़े-
India vs England 4th test live score- पहले दिन ही इंग्लैड बैकफुट पर, लंच से पहले ही गंवा दिये 5 विकेट
ऋषभ पंत ने की क्रिकेट के मैदान में वापसी, पहले ही मैच में जमाया रंग
WPL Season 2 Opening Ceremony: शाहरूख के साथ ये सेलिब्रिटी भी करेंगे स्टेज परफॉर्मेंस