आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला अभी भी रुका नहीं है। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) और सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के टूर्नामेंट में बाकी बचे हुए मैचों में खेलने पर अब बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के आने वाले मैचों में हिस्सा लेने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
CSK के मालिक ने दी जानकारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच के दौरान सीएसके (CSK) को करारा झटका लगा। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक दीपक चाहर पहले ही ओवर में चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गए। वह केवल दो ही गेंद फेंक सके थे, कि तभी उनके हैमस्ट्रिंंग में खिंचाव आ गया था। इसके बाद चेन्नई के इस खिलाड़ी को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ था।
टीम के मालिक काशी विश्वनाथन ने उनके चोट पर अपडेट देते हुए कहा, “उसकी चोट ठीक नहीं है। वह चेन्नई में ही ठहरा हुआ है। हम मेडिकल टीम की ओर से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” इसके अलावा टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का भी कुछ ऐसा ही कहना था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अब एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे।
मयंक यादव के खेलने पर भी सवालिया निशान
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में अपनी स्पीड से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव पिछले दिनों दुबारा चोटिल हो गए। दरअसल वह आईपीएल 2024 के दौरान यह युवा खिलाड़ी दो बार इंजरी का सामना कर चुका है। उनकी रिकवरी चल रही है। हालांकि मयंक की चोट के ऊपर कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हुई है। हालांकि संभावनाएं ऐसी जताई जा रही हैं कि वह लखनऊ के लिए अब एक भी मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।
Mini Auction में नहीं मिला था कोई भी खरीददार, अब ये दो खिलाड़ी IPL 2024 में मचा रहे हैं तबाही