बीते दिनों आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई थी। इस मैच को राजस्थान की टीम ने अपने घर में 9 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले के दौरान यशस्वी जयसवाल का शानदार शतक देखने को मिला।
साथ ही इस मैच से जुड़े कई वाकये सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहे। इनमें से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से जुड़ा था। दरअसल मुंबई की बैटिंग के समय उनकी टीम के कप्तान मैदान के बाहर कुछ ऐसा करने लगे, जिसके लिए उनकी काफी ट्रोलिंग हो रही है।
Hardik Pandya अपनी हरकत के लिए हुए ट्रोल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फैंस का जरा भी सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। इसके विपरीत आए दिन वह किसी न किसी वजह से स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं। 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान भी हार्दिक को फैंस की आलोचना झेलनी पड़ी।
दरअसल मुंबई इंडियंस की जब बैटिंग चल रही थी, तब यह 30 वर्षीय ऑलराउंडर अपनी टीम के डगआउट में बैठे हुए थे। टीम के 2,3 विकेट जैसे ही गिरे, हार्दिक अपनी जगह से उठकर सीमा रेखा के समीप ही ‘पुशअप’ व कई तरह के कसरत करने लगे। एक फैन ने इसकी वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दी। फैंस इस देखने के बाद कह रहे हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बस दिखावा करना जानते हैं।
मुंबई इंडियंस की अंक तालिका में स्थिति नाजुक
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को बीते दिन एक और पराजय का सामना करना पड़ा। दरअसल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस टीम ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने यशस्वी के शतक की बदौलत एक विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली इस टीम के अब 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार सहित 6 अंक हैं। फिलहाल वह सातवें पायदान पर मौजूद है।