न्यूजीलैड और आस्ट्रेलिया के बीच पॉच मैचो की सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज के पहले मैच में पहले दिन आस्ट्रेलया का स्कोर 279 रनो पर 9 विकेट है। आस्ट्रेलिया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी की
कीवी टीम ने इस पहले टेस्ट मैच में टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम का ये फैसला सही भी साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने आई आस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर बल्लेबाजो उस्माना ख्वाजा और स्वीव स्मिथ पहली गेंद से ही काफी नर्वस नजर आये। बेहद धीमी शुरूआत करने वाले उस्मान ख्वाजा ने धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उस्मान ने 118 गेदो पर सिर्फ 33 रन बनाये।
उस्मान के आउट होने के बाद स्मिथ भी 71 गेंदो में 31 रन बनाकर आउट हो गये। इन दोनो के आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मार्नस लार्बुशन और ट्रेविस हेड के ऊपर थी। लेकिन ये दोनो बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप साबित हुए और 1,1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इन दोनो आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया की पारी लड़खडा गई। लेकिन फिर कैमरून ग्रीन ने आकर आस्ट्रेलिया इस पारी को संभाल लिया।
कैमरून ग्रीन ने तेज खेलने की अपनी शैली के उलट सूझबूझ के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होने कुछ अच्छे शॉट भी लगाये। दिन के खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 103 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन तब तक आस्ट्रेलिया अपने 9 विकेट गवा चुकी थी।
आपको बता दे कि कैमरून ग्रीन को आमतौर पर टी-20 का खिलाड़ी समझा जाता है। लेकिन टेस्ट मैचो में भी उनका रिकार्ड काफी शानदार रहा है। ग्रीन अपनी 26 मैचो टेस्ट मैचो की 39 पारियो में 1139 रन बना चुके है। इसके अलावा वो टेस्ट मैचो के अब तक के अपने कैरियर में 32 विकेट भी ले चुके है।