अभी हाल में आईपीएल में हुए एक मैच में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। सीएसके की इस जीत के बाद हर तरफ धोनी के चर्चे हो रहे है। धोनी ने इस मैच के अन्तिम ओवर में 4 गेंदो में 20 रन बनाये। धोनी की इस छोटी सी धुआधार पारी की वजह से ही सीएसके 200 रनो के स्कोर को पार कर पाई। सीएसके के इस विशाल स्कोर के सामने मुंबई इंडियंंस की टीम रोहित के शानदार शतक के बाद भी 186 रनो पर ढेर हो गई। इस तरह सीएसके ने ये मैच 20 रनो से जीत लिया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को बताया युवा विकेट कीपर
अपनी टीम की जीत के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एसएस धोनी की जमकर तारीफ की। गायकवाड़ ने 42 साल के एमएस धोनी को युवा विकेट कीपर बताया। उन्होने अपनी टीम की जीत का श्रेय भी धोनी को दिया। गायकवाड़ ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा कि अंतिम ओवर में धोनी ने जो 4 गेंदो में 20 रन बनाये उसकी मदद से उनकी टीम 206 रन बनाने में सफल हो गई। यही 20 रन लास्ट में मुंबइ की टीम नही बना पाई। अगर धोनी लास्ट ओवर में आकर 20 रनो की धुआधार पारी ना खेलते तो उनकी टीम को ये मच जीतना काफी मुश्किल होता।
सीएसके के कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि धोनी की वजह उनकी टीम हमेशा विपक्षी टीम से एक कदम आगे रहती है। उन्होने अपनी टीम के गेंदबाज महेश पथिराना की भी जमकर तारीफ की। पथिराना की तारीफ करते हुए गायकवाड़ ने कहा कि हमारे टीम के छोटे मंलिगा ने मुंबई के 4 बल्लेबाजो को आउट कर हमारी जीत को काफी आसानी बना दिया।