आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाज जमकर रन बना रहे है। इस बार आईपीएल की टीमे लगातार 200 अधिक का स्कोर बना रही है। गेंदबाजो के लिए काफी खराब जा रहे इस सीजन में एक गेंदबाज है जिसकी गेंदो पर बल्लेबाज रन नही पा रहे है। इस आईपीएल में भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज का नाम है जसप्रीत बुमराह।
डेल स्टेन ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और एसआरएच के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके डेल स्टेन मुबई इंडियंस के तेज गेदबाज जसप्रीस बुमराह की जमकर तारीफ की है। डेल स्टेन ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,” “मैं मजाक कर सकता हूं और कह सकता हूं कि मुझे खुशी है कि मैं रिटायर हो गया हूं और अब गेंदबाजी नहीं करूंगा, लेकिन… एक गेंदबाज बनने के लिए यह ये एक सबसे अच्छा समय है, अगर इस समय आप बेहतरीन गेंदबाजी करते है तो आप अपने कैरियर में काफी आगे जा सकते है।”
डेल स्टेन के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पसन्द करा जा रहा है। लोग डेल के इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट कर रहे है। एक यूजर ने स्टेन के इस ट्वीट पर लिखा,” बस अपने ट्वीट को छोटा कर दे और लिख, अगर आप जसप्रीत बुमराह बनते है”. डेल स्टेन ने इस बात पर अपना रिएक्शन देते हुए कि बिल्कुल आज के समय में आईपीएल में बुमराह से बेहतरीन कोई भी गेंदबाज नही है।
आपको बता दे कि हर आईपीएल सीजन की इस आईपीएल के सीजन में भी जसप्रीत बुमराह जबरदस्त गेदबाजी कर रहे है। बुमराह ने इस आईपीएल के सीजन में 7 मैचो में 13 विकेट लिये है और उनका इकानामी रेट भी सिर्फ 5.96 है। आईपीएल के ऐसे सीजन में जहा लगभग हर गेंदबाज जमकर मार खा रहा है। बुमराह ने अपनी फार्म ऐसे आईपीएल के सीजन में भी बरकरार रखी है।
ये भी पढ़े-
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सी
क्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!