DC VS RR : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज यानि 7 अप्रैल को एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है। राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) के साथ होगा। दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है। राजस्थान अगर इस मैच को जीत लेती है, तो वह अधिकारिक रूप से प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। दूसरी तरफ दिल्ली को अगर इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स के पास सुनहरा मौका
संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स का इस आईपीएल सीजन प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। इस टीम ने अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 8 में उन्हें जीत मिली है। 16 अंकों के साथ फिलहाल यह टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है।
उनका अगला मुकाबला अब दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) से उन्हीं के घर में हैं। इस मुकाबले को जीतकर वह अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई कर लेंगे। उनकी ओर से प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव किया जाएगा।
DC vs RR: दिल्ली के लिए करो या मरो वाला मैच
अंक तालिका में छठे पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के फिलहाल 10 अंक हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में इस टीम ने 17वें संस्करण में अबतक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। अन्य 6 में उन्होंने शिकस्त का सामना करना पड़ा।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब दिल्ली को अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। उस लिहाज से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच करो या मरो वाला होगा। इस मैच में शाई होप की जगह राइली रूसो की वापसी हो सकती है।