DC vs SRH : DC के Jake Fraser-McGurk लगाई इस सीजन की सबसे तेज half century

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के 34वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 66 रनो से हरा दिया। ये एक हाईस्‍कोरिंग मैच था जिसमे दोनो टीमो की तरफ से कई रिकार्ड बनाये गये।

आईपीएल के इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने जहा पॉवरप्‍ले में 100 से ऊपर बनाकर एक नया रिकार्ड बनाया वही दिल्‍ली के बल्‍लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 15 गेंदो में अर्धशतक लगाकर आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया। यह इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। 

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

जैक फ्रेजर मैकगर्क ने इस आईपीएल सबसे तेज अर्धशतक लगाने के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के रिकार्ड को पीछे छोड दिश। इन दोनो बल्‍लेबाजो ने 16, 16 गेंदा पर पचासा ठोका था।

आपको बता दे दिल्‍ली और हैदराबाद के बीच हुए इस मैच में दोनो टीमो के बल्‍लेबाजो ने जमकर रन बनाये। इस हाई स्‍कोरिंग गेम में हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 266 रन बनाये। हैदराबाद के दोनो ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस मैच में आते ही ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करनी शुरू कर दी। इन दोनो बल्‍लेबाजो शुरूआत छ ओवरो में ही टीम का स्‍कोर 100 से ऊपर पहुंचा दिया। इन दोनो बल्‍लेबाजो के आउट होने के टीम रन गति कुछ जरूर धीमी हुई लेकिन फिर लास्‍ट के ओवरो में शाहबाज अहमद ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करने हुए टीम का स्‍कोर 266 रनो तक पहुचा दिया।

हैदराबाद के 266 रनो को चेज करने के लिए दिल्‍ली की टीम ने भी शुरू से ही अटैकिंग क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इस टीम की तरफ से ओपनिंग करने आये Jake Fraser-McGurk ने पहली तेज से ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिये। दिल्‍ली की टीम तो शुरूआत तो काफी तेज हुई लेकिल बाद में ये टीम हैदराबाद के 266 रनो के जवाब मे 199 रन ही बना सकी।

आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के आधार पर)

संख्याखिलाड़ीगेंदों की संख्याविरोधी टीमस्थान
1जेक फ्रेजर-मैकगर्क15सनराइजर्स हैदराबाददिल्ली
2अभिषेक शर्मा16मुंबई इंडियंसहैदराबाद
3ट्रेविस हेड16दिल्ली कैपिटल्सदिल्ली

ये भी पढ़े-
IPL 2024, Gautam Gambhir: हाई स्‍कोरिंग मैचों को लेकर गौतम गम्‍भीर ने जताई चिंता, कह दी ये अहम बात 
अगला IPL भी खेलेंगे एमएस धोनी, सुरेश रैना ने ‘थाला’ फैंस को दी बड़ी खुशखबरी!

 

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment