दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने सैमसन कैच कट्रोवसी को लेकर कह दी ये अहम बात

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल में अभी हाल ही में हुए मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रायल्‍स को 21 रनो से हरा दिया। इस मैच में दिल्‍ली ने पहले खेलते हुए 222 रनो का टारगेट दिया। इस टारगेट को चेज करते हुए राजस्‍थान टीम ने निर्धारित ओवरो में 201 रन बनाये। इस मैच में राजस्‍थान के लिए संजू सैमसन ने 86 रनो की बेहतरीन पारी खेली। संजू इस मैच में 16वे ओवर में कैच आउट हुए। संजू के कैच आउट होने को लेकर काफी कट्रोवर्सी भी हो रहा है।
दरअसल संजू को बाऊंडी के एकदम दम नजदीक शाई होप ने कैच आउट करा। जब शाई होप सीमा रेखा के एकदम पास संजू का कैच ले रहे थे तो वो सीमा रेखा के इतने नजदीक थे कि ऐसा लग रहा था उन्‍होने बाऊड्री को छू लिया था। मगर थर्ड अंपायर ने फैसला दिल्‍ली के पक्ष में सुनाते हुए संजू को कैच आउट करार दिया। कैच आउट करार दिये जाने के बाद संजू अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिये। अब इस पूरे विवाद को लेकर दिल्‍ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने भीे अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रवीण राय संजू के कैच को लेकर कह दी ये अहम बात

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सहायक कोच प्रवीण आमरे संजू सैमसन के कैच को सही करार देते हुए कहा कि संजू सैमसन को अगर अंपायर ने आउट करार दे दिया तो संजू को अंपायर से बहस ना करके उनके फैसले का सम्‍मान करना चाहिए। प्रवीण आमरे ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि संजू का कैच एक बेहद ही नजदीकी मामला था। ऐसे मामलो में फील्‍ड अंपायर पूरी तरह से थर्ड अंपायर के फैसले पर निर्भर रहते है। अगर थर्ड अंपायर ने भी तकनीक की मदद से ये कन्‍फर्म कर लिया है कि कैच हो गया है। तो फिर अंपायर से बहसबाजी करने की कोई गुजाइंश नही बचती है।
आपको बता दे कि आईपीएल की शुरूआत में काफी मैच हारने के बाद दिल्‍ली की टीम ने अब जीत का ट्रेक पकड लिया है। इस टीम ने अपने पिछले मैच में राजस्‍थान को हराकर प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदो को भी जिंदा रखा है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment