KKR के खिलाफ जीतने पर दिल्ली को होगा ज़बरदस्त फायदा, 6ठे से सीधा दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी टीम

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

KKR : आईपीएल 2024 में 29 अप्रैल को एक और रोचक मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की आपस में टक्कर होने वाली है। एक टीम के लिए अंतिम-4 में पहुंचने के लिहाज से यह मैच महत्वपूर्ण होगा। वहीं दूसरी टीम के सामने अंतिम-4 में बने रहने की चुनौती रहने वाली है। दिल्ली की टीम अगर यह मैच जीतने में सफल रहती है, तो उनका प्वॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा होगा।

DC और KKR दोनों के लिए ये मैच महत्वपूर्ण

मैच नंबर-47 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ईडेन गार्डन्स के मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। दिल्ली की टीम फिलहाल अंक तालिका में छठे पायदान पर मौजूद है। उनके 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार सहित कुल 10 अंक हैं। दूसरी ओर केकेआर इस समय दूसरे नंबर पर है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इस टीम के 8 मैचों में 5 जीत और तीन हार समेत कुल 10 अंक हैं। इस मैच के बाद अंक तालिका का समीकरण बदलने वाला है। दिल्ली की टीम अगर यह मैच जीतती है, तो वह दूसरे पायदान पर छलांग लगाकर पहुंच जाएगी। वहीं कोलकाता को हारने पर काफी नुकसान होगा और वह नीचे खिसक जाएगी। 

पिछली बार ऐसा रहा था मैच का परिणाम

इससे पहले भी इन दोनों टीमों की इस सीजन में भिड़ंत हो चुकी है। 3 अप्रैल को खेले गए इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से सुनिल नरेन ने 39 गेंदों का सामना करके 85 रन ठोके थे। जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केकेआर ने 106 रनों के अंतर से यह मैच अपने नाम कर लिया था।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment