महेंन्द्र सिंह ने मुंबई के खिलाफ आखिरी 4 गेंदो में 20 रन बनाकर ये सबित कर दिया कि क्यो उन्हे परफेक्ट फिनीशर कहा जाता है। धोनी की इस छोटी सी धुआधार पारी के दम पर सीएसके की टीम ने मुंबई को 18 रनो के हरा दिया।
इस मैच के बाद सीएसके के बॉलिंग कोच और टीम इंडिया के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका निभा चुके eric simmons ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धोनी एक बहुत ही मेहनती और जुनूनी खिलाडी है। मुंबई के खिलाफ मैच होने से पहले वो कोहनी की चोट से जूझ रहे थे। लेकिन इसके बाद भी वो अपनी टीम के लिए मैच खेलने मैदान में आये और 4 गेंदो में 20 रनाकर अपनी टीम को एक बहुत भारी बढ़त दिला दी। मैच के आखिर में इन्ही 20 रनो ने दोनो टीमो के बीच फर्क पैदा कर दिया और चेन्नई की टीम 20 रनो से ये मैच जीत गई।
कोहनी की चोट के बाद भी खेलने आये एमएस धोनी
धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सीएसके के बॉलिग कोच ने काफी खुलासे किये। उन्होने कहा कि वो अपने गेंदबाजो डेथ ओवरो में गेदबाजी कराने की प्रक्ट्रिस कराने के लिए महेन्द्र सिंह धोनी का इस्तेमाल करते है। धोनी डेथ ओवरो में बल्लेबाजी करने में काफी अच्छे है। अगर उनका कोई गेंदबाज धोनी के सामने डेथ ओवरो को ध्यान में रखते हुए अच्छी गेंदबाजी कर लेता है तो वो अपने गेंदबाजी टेस्ट में पास हो जाता है। धोनी नेट पर भी अपने टीम के गेंदबाजो की जमकर धुनाई कर रहे है।
अभी हाल ही में नेट पर बल्लेबाजी करते हुए महेन्द्र सिंह धोनी को चोट लग गई थी। लेकिन इसके बाद भी उन्होने बल्लेबाजी करने का अभ्यास किया। यही धोनी की सफलता का सबसे बड़ा राज है कि वो कभी हार नही मानते। मुंबई के कप्तान हार्दिक पाड्या के आखिरी ओवर में 3 छक्के मारने से पहले तक उनकी कोहनी में दर्द था लेकिन अपने इस दर्द को भुलाकर उन्होने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की।
ये भी पढ़े-
Dhoni Fan Viral Video: इस फैन ने धोनी को देखने के लिए खर्च करे 64 हजार!
dhoni fan viral video: इस जबर फैन ने धोनी को देखने के लिए खर्च कर दिये 64 हजार रूपये लेकिन बेटी की फीस अब तक नही भरी