टीम इंडिया की कई वनडे, टेस्ट और टी-20 मैच खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कॉर्तिक आईपीएल 2024 के बाद सभी तरह के क्रिकेट के प्रारूप से सन्यास ले सकते है। दिनेश कॉर्तिक तब आईपीएल के सीजन 1 से लगातार इस लीग का हिस्सा रहे है। वो एक बार तो इस आईपीएल में अपने टीम के लिए कप्तान भी भूमिका निभा चुके है।
क्रिकेट को अलविदा कहने वाले है दिनेश कॉर्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलेगे। उन्हे आरसीबी ने 2022 में मिनी आक्शन के जरिये 5.5 करोड़ रूपये में खरीदा था। तब से वो लगातार इसी टीम का हिस्सा है।
दिनेश कॉर्तिक अब 39 साल के होने वाले है। ऐसे में उनकी उम्र उनके लिए एक बडा फैक्टर बन गई है। ईएसपीएन की की एक खबर के मुताबिक दिनेश कॉर्तिक ने अब आईपीएल को अलविदा कहने का भी मूड बना लिया है। ऐसे में पूरी सम्भावना है कि आईपीएल के इस साल का सीजन उनके लिए एक खिलाड़ी के तौर पर आखिरी आईपीएल होने वाला है।
दिनेश कॉर्तिक पिछले काफी दिनो से इन्टरनेशन क्रिकेट से भी दूर है। उन्होने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2022 में जुलाई में टी-20 वर्ल्ड कप में बग्लादेश के खिलाफ था।
लगभग सभी आईपीएल सीजन का हिस्सा रहे है दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक आईपीएल के सबसे सीनियर खिलाडियो में से एक है। वो तब से आईपीएल खेल रहे है इस लीग की शुरूआत हुई थी। वो आईपीएल के अब तक हुए सभी 16 सीजन का हिस्सा रहे है। उन्होने अपना पहला आईपीएल मैच 2008 में खेला था।
दिनेश कार्तिक के अलावा अब सिर्फ विरोट कोहली, रोहित शर्मा, महेन्द्र सिंह धोनी ही ऐसे इन्टरेनशनल प्लेयर है जो लीग की शुरूआत से लेकर अभी तक आईपीएल खेल रहे है।
अब तक 6 आईपीएल टीमो का हिस्सा रह चुके है दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक आईपीएल में अब तक 6 टीमो का हिस्सा रह चुके है। उन्होने अपने आईपीएल कैरियर की शुरूआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी। वह किंग्स इलेवन पंजा, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होने आईपीएल में अब तक खेले गये 240 मैचो में 26 की औसत से 4516 रन बनाये है। शामिल है।