IPL 2024: सीएसके के इस फैसले की वजह से टी-20 वर्ल्‍ड कप में शिवम दुबे को नही मिलेगी जगह, पूर्व कप्‍तान ने बताया ये कड़वा सच

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के इस सीजन चेन्‍नई टीम के आलराउंंडर शिवम दुबे कमाल की बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है। शिवम दुबे ने आईपीएल के इस सीजन लगभग हर मैच में रन बनाये है। शिवम दुबे की बल्‍लेबाजी को देखने के बाद कई पूर्व खिलाडी और क्रिकेट एक्‍सपर्ट टी-20 वर्ल्‍ड कप के लिए शिवम दुबे को टीम इंडिया में शामिल करने की बात रहे है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्‍लेबाज मनोज तिवारी का भी ये ही मानना है कि शिवम दुबे को टीम इंडिया में हार्दिक पॉड्या की जगह खेलने का मौका मिलना चाहिए। तिवारी के अनुसार अगर शिवम दुबे को टीम इंडिया में खेलने का मौका नही मिला तो इसका एक कारण चेन्‍नई सुपरकिंग्स की टीम हो सकती है।
असल में बंगाल के इस पूर्व कप्‍तान को लगता है कि अगर हार्दिक पाड्या को टीम इंडिया में एक ऑलराउंंडर के रूम में खेलना है तो उन्‍हे अपनी गेंदबाजी को भी मजबूत करना होगा। इस वक्‍त अगर हार्दिक की गेंदबाजी को देखा जाये तो एक गेंदबाज के रूप में वो अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे है।

हार्दिक पॉड्या ने इस आईपीएल में शुरूआत के कुछ मैचो काफी ओवर फेके थे लेकिन इन मैचो मे हार्दिक को जमकर मार पड़ी है। मुबई के पिछले 3 मैचो में उन्‍होने सिर्फ 1 ओवर ही गेदबाजी की है। ऐसे में किसी दूसरे आलराउंडर के पास ये बेहतरीन मौका है कि गेदबाजी और बल्‍लेबाजी दोनो में अच्‍छा प्रर्दशन करके हार्दिक पाड्या की जगह टीम इंडिया का हिस्‍सा बन जाये।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

शिवम दुबे को बॉलिग नही दे रही रही है सीएसके

सीएसके ना केवल अच्‍छी बल्‍लेबाजी करना जानते है बल्कि उनकी गेंदबाजी भी कमाल की है। आईपीएल के इस सीजन में सीएसके की टीम ने उन्‍हे एक बार भी गेंदबाजी करने का मौका नही दिया है। अगर शिवम को बल्‍लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने का भी मौका मिला तो वो गेंदबाजी में भी कमाल दिखा सकते थे। मनोज तिवारी का ऐसा मानना है कि अगर शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए सिलेक्‍ट नही हो पाते है तो इसका जिम्‍मेदार कही ना कही सीएसके की टीम ही होगी।
इस वक्‍त टीम इंडिया के चीफ सिलेक्‍टर अगरकर है। अगरकर एक साहसी व्‍यक्ति है। अगर शिवम दुबे को इस आईपीएल गेंदबाजी करने का मौका मिलता तो वो जरूर हाार्दिक पाड्या की जगह शिवम दुबे को टीम इंडिया में शामिल कर लेते।
video : भगवान की भक्ति में डूबे नजर आये पांड्या ब्रदर्स, घर में गूंजा “हरे राम हरे कृष्‍ण” का नारा
video : अपने मुंह पर उंगली रखकर CSK के फैन्‍स को चुप कराते हुए नजर आया एक SRH फैन, देखे वीडियो

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment