आईपीएल (IPL) के 17वें संस्करण में अब तक कुल 32 मुकाबलों का खेल हो चुका है। सभी 10 टीमों ने कम से कम 6 मुकाबले खेले लिए हैं। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स फिलहाल टॉप पर बैठी है। उनके 7 मैचों में 6 जीत और एक हार समेत कुल 12 अंक है। उनके बाद केकेआर 8 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज़ है। इस सीजन में केवल एक खिलाड़ी की ट्रेडिंग के चलते तीन टीमें निचले पायदान पर मौजूद हैं। वो खिलाड़ी कौन है, वे किन टीमों के बीच उन्हें लेकर ट्रेडिंग हुई थी, चलिए जानते हैं।
इन तीन IPL टीमों को हुआ है भारी नुकसान
पिछले साल के अंत में सभी आईपीएल (IPL) टीमों के बीच ट्रेडिंग हुई थी। इस दौरान तमाम फ्रेंचाइजी ने एक दूसरे से खिलाड़ियों का आदान-प्रदान किया था। उस दौरान तीन टीमों ने एक खिलाड़ी को लेकर अदला-बदली की थी। यह बदलाव उन्हें इस सीजन में बहुत महंगा पड़ रहा है। दरअसल हम बात ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग की कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस को छोड़कर वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए थे। इसके लिए मुंबई को कैमरून ग्रीन को आरसीबी के हाथों 15 करोड़ में बेचना पड़ा था।
हार्दिक के जाते ही रोहित शर्मा से MI की कप्तानी छीन ली गई। वहीं इस नए-नवेले कप्तान की अगुवाई में यह टीम अब तक 6 मैचों में दो जीत और चार हार सहित 4 अंक लेकर 9वें पायदान पर मौजूद है। आरसीबी जिसने कैमरून ग्रीन को मोटी कीमत पर खरीदा, वह 7 मैचों में एक जीत और 6 हार के बाद 2 अंक लेकर आखिरी स्थान पर है। दूसरी तरफ हार्दिक के जाने से गुजरात को भी नुकसान पहुंचा है। शुभमन गिल के नेतृत्व में GT 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार सहित 6 अंक लेकर 7वें नंबर पर स्थिर है।
IPL 2024 में आज इन टीमों के बीच होगी टक्कर
गुरुवार 18 अप्रैल को आईपीएल (IPL) 2024 का मैच नंबर-33 खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है। मुल्लांपुर का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। घरेलू मैदान पर पंजाब को फायदा मिल सकता है। दूसरी तरफ मुंबई भी इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी। फिलहाल पंजाब मुंबई से एक स्थान ऊपर 8वें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमों को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे की राह काफी मुश्किल होती चली जाएगी।
विराट टी20 विश्व कप में ओपनिंग करेंगे या नहीं, कप्तान रोहित ने बड़े सवाल का आखिरकार दिया जवाब