अब फूड डिलिवरी ऐप ने भी किया RCB को ट्रोल, सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट देख फैंस रह गए SHOCKED!

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आईपीएल 2024 में अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। अंक तालिका में आंठवे पायदान पर मौजूद इस टीम ने 5 मैचों में केवल एक ही जीत दर्ज की है। जबकि अन्य चार मैचों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में आरसीबी को पटखनी दी थी। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए फूड डिलिवरी ऐप स्विगी ने उन्हें ट्रोल किया है। फैंस इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

RCB अब फूड डिलिवरी ऐप के हाथों ट्रोल हुई

आईपीएल इतिहास की सबसे फिसड्डी टीम आरसीबी (RCB) का खराब प्रदर्शन 17वें संस्करण में भी बरकरार है। यह टीम टूर्नामेंट के शुरुआत से ही पिछड़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि इसमें कोई नई बात नहीं है। अब तक खेले गए 16 सीजन में लगभग सभी में उनकी परफॉर्मेंस कुछ ऐसी ही रही है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों के होने के बावजूद यह टीम एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें धूल चटा दी। हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया था। गेंदबाज एक अच्छे स्कोर का बचाव कर पाने में विफल रहे। इसपर फूड डिलिवरी ऐप स्विगी ने अनोखे अंदाज में उनकी ट्रोलिंग की। दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर उन्होंने एक तस्वीर साझा की। इसमें तीन “ड्रैगन” नजर आ रहे हैं। दो ड्रैगन पर बेंगलुरु के दो चर्चित डिश बेने डोसा और मेघना बिरियानी लिखा हुआ है। वहीं तीसरा ड्रैगन अधमरा सा है जिसपर बेंगलुरु की टीम है।

वापसी करने को बेताब होगी RCB की टीम

आरसीबी (RCB) को अगर आईपीएल 2024 में बने रहना है, तो उन्हें आने वाले मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली इस टीम को एकजुट होकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में उच्च स्तर का खेल दिखाना होगा। बल्लेबाजों में अभी तक केवल विराट कोहली ही रंग में दिखे हैं। वहीं गेंदबाजी में पार्ट टाइम गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ बाकी गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते दिखे हैं। बता दें कि अब आरसीबी अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 अप्रैल को खेलने उतरेगी।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment