आईपीएल के इस सीजन में जमकर रन बरस रहे है। इस सीजन में अब तक दो बार आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है। अभी हाल ही में केकेआर की 224 रन बनाकर भी राजस्थान रॉयल्स से हार गई। केकेआर के कप्तान ने आईपीएल के इस सीजन में हो रहे हाई स्कोरिंग मैचो को लेकर चिंता जताई है।
गौतम गम्भीर ने दी गेंद को बदलने की सलाह
टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी और आईपीएल के इस सीजन में केकेआर के कोच गौतम गम्भीर ने कहा है कि इस आईपीएल में बल्लेबाज जिस तरह से बन रहा है उसे देखकर ऐसा लगा रहा है कि इस बार गेंद और बल्ले के बीच कोई बैलेंस नही है। अब तक 9 से ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच हो चुके है। ऐसे में अब बीसीसीआई और आईसीसी को टी-20 मैचो में गेद को बदलने को लेकर विचार करना शुरू कर देना चाहिए।
हर्षा भोगले भी दे चुके है कुछ इस तरह की सलाह
गौतम गम्भीर के अनुसा अब आईपीएल में इस तरह की गेंदो का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे गेंदबाज आसानी से दोनो तरफ मूव करा सके। अब वक्त आ गया है कि टी-20 मैचो में गेंदबाजो को भी कुछ पॉवर दी जाये। इससे कोई बुरी बात भी नही है। क्या जरूरी है कि आईपीएल और टी-20 मैचो में सिर्फ काकाबुरा की गेंद का ही इस्तेमाल हो।
आपको बता दे कि गौतम गम्भीर के अलावा क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले भी टी-20 क्रिकेट को लेकर कुछ ऐसी बात कर चुके है। भोगले ने भी आईपीएल में इस्तेमाल की जाने गेंद को लेकर सुझाव दिया था कि ड्यूक गेंद को आईपीएल में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस तरह से आईपीएल में बल्लेबाजो का डोमिनेशन होता है। उसको देखकर अब वक्त आ गया है कि इस क्रिकेट फॉर्मेट में गेद को बदलने को लेकर विचार किया जाये।
ये भी पढ़े-
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सी
क्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!