WPL में गुजरात जायंट्स की टीम का खराब प्रर्दशन लगातार जारी है। अपने पिछले तीनो मैचो को हारने के बाद ये टीम अपना चौथा मैच भी दिल्ली कैपिटल्स से एकतरफा हार गई। गुजरात लायंस की टीम डब्लूपीएल के इस सीजन में लगातार चौथा मैच हार चुकी है। ऐसे में अब इस टीम का नॉकआउट में आना लगभग असंभव हो गया है।
दिल्ली कैपिटल्स से हारी गुजरात लायंस
बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया। मूनी का ये फैसला सही भी साबित हुआ क्योकि दिल्ली की अटैकिंग ओपनर शेफाली वर्मा 9 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हो गई। शेफाली को मेघना ने आउट किया। दिल्ली की तरफ से कप्तान लेनिंग ने शानदार पारी खेली। लेनिंग ने 134.15 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनो की पारी खेली। लेनिन के अलावा एलिस कैप्सी ने भी दिल्ली के लिए 17 गेदो पर 27 रन की उपयोगी पारी खेली। इन दोनो के अलावा एनाबेल सदरलैंड ने भी 12 गेदो में 20 रन बनाये। इन सभी बल्लेबाजो के सामुहिक प्रयासो की बदौलत दिल्ली की टीम 163 रन बनाने में कामयाब रही। गुजरात की तरफ से मेघना ने शानदार गेदबाजी करते हुए दिल्ली के चार बल्लेबाजो को आउट किया।
मेथ बूनी एक बार फिर हुई फ्लॉप
गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी आस्ट्रेलिया की एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन डब्लूपीएल वो एकदम आउट ऑफ फार्म दिखाई दे रही है। पिछले तीन मैचो की तरह बूनी इस मैच में भी बल्ले से कोई खास कमाल नही कर पाई।
बूनी इस मैच भी सिर्फ 14 रन ही बना सकी। बूनी के अलावा भी गुजरात का कोई भी बल्लेबाज लम्बे समय तक क्रीज पर नही टिक पाया। एश्ले गार्डनर ने जरूर अकेले मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन 40 रन बनाने के बाद वो भी आउट हो गई। दिल्ली की तरफ से जोनासन ने शानदार गेदबाजी की।
Shreyas Iyer और ईशान किशन BCCI को माने के लिए कर सकते है ये काम जाने
WPL 2024: मुंबई इंडियंस की जलवा बरकरार, हरमनप्रीत कौर ने दूसरे मैच में लगाया विनिंग सिक्स