आईपीएल का इस साल का सीजन मुंबई के लिए काफी खराब रहा है। 4 बार की चैपियन मुंबई इंडियंस लगातार हारने के बाद प्लेऑफ से बाहर हो गई है। प्लेऑफ से बाहर होने के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम फार्म में वापसी करती हुई है। इस टीम ने अपने पिछले मैच हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को हराकर फार्म में वापसी के संकेत दिये है। इस मैच में पिछले कई दिनो से ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हार्दिक पाड्या ने काफी अच्छा प्रर्दशन करते हुए तीन विकेट लिये है।
हैदराबाद के खिलाफ चमके हॉर्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंन के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करा। हैदराबाद टीम के ओपनर ट्रेविस हेड ने 48 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत की। मगर ट्रेविस हेड के बाद हैदराबाद की टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नही टिक पाया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अन्तिम ओवरो में 35 रन बनाकर टीम को जैसे तैसे 173 रनो के स्कोर तक पहुंचा दिया।
इस मैच की सबसे खास बात ये है, इस मैच में हार्दिक पाड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के तीन बल्लेबाजो को आउट करा। वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पाड्या का इस तरह का प्रर्दशन टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी था। वर्ल्ड कप से हार्दिक पाड्या का वापस फार्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। हार्दिक के अलावा पीयूष चावला ने भी इस मैच में हैदराबाद के तीन बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
हैदराबाद के 173 रनो के जवाब में मुंबई इंडियस ने सूर्यकुमार यादव की 102 रनो की शानदार पारी की बदौलत इस मैच को आसानी से हरा दिया। इस मैच में मुंबई की टीम ने हैदराबाद की टीम को हराकर इस टीम मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. अब इस टीम को प्लेऑफ में पहुचने के लिए अपने आने वाले सभी मैचो को जीतना होगा।
IPL 2024 : वर्ल्ड कप में अपने रिटायरमेंट वापस लेने को लेकर सुनील नरेन कह दी ये अहम बात
क्या अगला IPL भी खेलने वाले है Dhoni, सुरेश रैना ने कर दिया ये अहम खुलासा!