BCCI : बीते दिनों मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ। इस मैच को लखनऊ की टीम ने 4 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम एक साधारण से स्कोर पर सिमट गई।
लखनऊ की टीम को इसे हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। मैच के बाद हार्दिक के लिए एक और बुरी खबर सामने आई। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने उनपर जुर्माना लगा दिया। साथ ही मुंबई के कप्तान पर बैन लगने की भी नौबत आ गई है।
Hardik Pandya पर लग सकता है बैन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के बाद इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने धीमी ओवरगति के चलते 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। बता दें कि इससे पहले भी एक मैच के दौरान मुंबई इंडियंस निर्धारित समय के भीतर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थी।
इसके चलते हार्दिक (Hardik Pandya) को पहले भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ चुका है। वहीं अब हालत ये है कि इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर पर बैन भी लग सकता है। दरअसल आने वाले मुकाबलों के दौरान अगर MI इस गलती को दोहराती है, तो उनके कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है। यानि हार्दिक को उस मैच में बाहर बैठना पड़ा जाएगा।
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर
आईपीएल 2024 में बीते 30 अप्रैल को मैच नंबर-48 खेला जा रहा था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 144 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में लखनऊ ने 4 गेंदे रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। हार के साथ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली इस टीम की प्लेऑफ की राहें अब और भी कठिन हो गई हैं। बता दें कि इस समय वह 9वें पायदान पर है।