आईपीएल 2024 में जहां एक तरफ एक बाद एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं, दूसरी तरफ कई खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने के चलते इसकी चमक फीकी भी पड़ रही है। अबतक कई टीमों को झटका लग चुका है, जहां उनके धुरंधर प्लेयर्स इंजरी के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं। उसी कड़ी में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए भी एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के सबसे महंगे और धाकड़ खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को चोट लग गई है।
Mitchell Starc अभ्यास के दौरान हुए चोटिल
पिछले साल दुबई में आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन के दौरान उस वक्त खलबली मच गई, जब केकेआर ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 24.75 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया गया था। बता दें कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। हालांकि वह अबतक अपनी फीस के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि स्टार्क प्रैक्टिस के दौरान चोट का शिकार हो गए हैं। इसके चलते वह आने वाले मैच नहीं खेलेंगे।
दुष्मंता चमीरा हो सकते हैं अंतिम-11 का हिस्सा
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आने वाले मैच चोट के चलते मिस कर सकते हैं। उन्होंने अबतक केकेआर की तरफ से इस सीजन में 7 मैचों में केवल 6 ही विकेट लिए हैं। साथ ही उनकी इकोनॉमी 11.48 की रही है। हालांकि इसके बावजूद उनके जाने से इस टीम की मुसीबतें बढ़ जाएंगी।
जाहिर है कि ये खिलाड़ी जिस दिन लय में होते हैं, उस दिन विपक्षी खेमे को तहस-नहस कर देने की काबिलियत रखते हैं। बता दें कि उनके स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को अंतिम-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। पिछले दिनों वह नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए थे।
केकेआर इस दिन खेलेगी अपना अगला मैच
अंक तालिता में दूसरे पायदान पर मौजूद केकेआर की टीम के 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार समेत कुल 10 अंक हैं। उनसे ऊपर केवल राजस्थान रॉयल्स है, जिसके 14 अंक हैं। कोलकाता की टीम अब अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी। 26 अप्रैल को होने वाले इस मैच को आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में किया जाएगा।