‘मुझे नहीं लगता कि…’ विश्व कप की टीम में न चुने जाने पर जैक फ्रैसर मैकगर्क ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

T20 World Cup 2024 : बीते रोज़ ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी। मिचेल मार्श के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधरों को शामिल किया गया है। हालांकि एक नाम जो इस सूची में नहीं था, उसको लेकर टीम मैनेजमेंट के ऊपर काफी सवाल उठाए गए। दरअसल हम जैक फ्रैसर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) की कर रहे है। इस युवा बल्लेबाज ने पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Jake Fraser McGurk ने तोड़ी चुप्पी

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान एक युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सबको स्तब्ध कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी जैक फ्रैसर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने इस सीजन दो बार 15 गेंदों में 50 रन ठोके हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 27 गेंदों में 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अबतक इस संस्करण में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 6 मैचों में 43.17 की औसत और 233.33 के स्ट्राइक रेट से 259 रन जड़े हैं। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 15 सदस्यीय टीम में उन्हें मौका नहीं दिया। इसपर जैक (Jake Fraser McGurk) ने कहा,

“मुझे नहीं लगता कि मैं अभी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने लायक हुआ हूं। विश्व कप क्रिकेट आईपीएल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बहुत अलग है।”

गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों ने की थी अपील

जैक फ्रैसर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने आईपीएल 2024 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। इस युवा बल्लेबाज के अंदर पहली गेंद से बड़े शॉट खेलने की काबिलियत है। साथ ही उन्होंने बताया, सामने कैसी भी परिस्थिति हो, कोई भी गेंदबाज खड़ा हो, यह 22 वर्षीय क्रिकेटर उसकी बखिया उधेड़ सकता है। जैक के टैलेंट को देखते हुए उनके हमवतन डेविड वॉर्नर व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों ने उन्होंने टी20 विश्व कप में खिलाने की मांग की थी।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment