भारत में इस समय क्रिकेट का मेला लगा हुआ है। दरअसल हम बात आईपीएल की कर रहे हैं जिसका इस साल 17वां संस्करण खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट ने करोड़ों फैंस के जख्मों को भरने का काम किया है, जो उन्हें पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद मिला था। इससे ऊबरने में भारत के खिलाड़ियों समेत तमाम क्रिकेट प्रेमियों को काफी समय लगा था। उस टीम का हिस्सा रहे केएल राहुल (KL Rahul) को आज भी उसका पछतावा है। उन्होंने हाल ही में उस हार पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
KL Rahul ने बताया वर्ल्ड कप फाइनल में कहां हुई चूक
भारतीय टीम का पिछले साल 19 नवंबर के दिन वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम के कई खिलाड़ियों की आलोचना हुई थी। इनमें से एक केएल राहुल (KL Rahul) भी रहे। दरअसल फाइनल में इस खिलाड़ी ने 107 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी।
इसे फैंस सहित क्रिकेट विशेषज्ञों ने बेहद धीमी पारी घोषित कर दिया था। कई लोग इसे भी हार का एक प्रमुख कारण बताते हैं। हाल ही में केएल (KL Rahul) ने विश्व कप हारने के पीछे खुद को भी कसूरवार माना। दरअसल रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनसे एक सवाल पूछा। उन्होंने कहा,
“अगर मैं आपको टाइम मशीन दे सकूं और आपको अपने किसी एक निर्णय की समीक्षा करके उसे दोबारा सही करने का मौका मिले, तो यह कौन सा फैसला होगा”?
इसपर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल। जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, उसपर मैं इस द्वंद में फंसा हुआ था कि स्टार्क को अटैक करूं या सिर्फ हल्के हाथ से खेलूं क्योंकि गेंद रिवर्स हो रहा था। हालांकि वह कठिन कोण बनाकर गेंदबाजी कर रहा था – उस उलझन में मैं फंसकर आउट हो गया। अगर मैं अंत तक खेलता, तो 30+ रन हो सकते थे और शायद विश्व कप हमारे हाथ में था – यही मुझे अफसोस है”।
टी20 वर्ल्ड कप में रहेगा मौका
आईपीएल खत्म होने के बाद 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट को अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर होस्ट करने वाले हैं। टीम इंडिया के पास सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक और मौका रहने वाला है। देखना है रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस करिश्मे को कर पाने में सफल रहती है या नहीं। देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल (KL Rahul) इसका हिस्सा बनते हैं या नहीं।