केकेआर (KKR) इस समय विजय रथ पर सवार है। पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ ही इस टीम ने नंबर-2 का स्थान मजबूती से पकड़ रखा है। उनका अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह काफी अहम रहने वाला है।
ऐसे में कोई भी टीम जरा भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की अगर बात करें तो, 2 और अंक हासिल करते ही वह प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम अगर हारती है, तो उनकी संभावनाएं कम हो जाएंगी।
KKR की अंक तालिका में ऐसी है स्थिति
आईपीएल 2024 का मैच नंबर-54 काफी रोचक होने वाला है। इसमें कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मुकाबला लखनऊ में स्थिति इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। KKR की टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है। उनके फिलहाल 10 मैचों में 7 जीत और तीन हार सहित कुल 14 अंक हो गए हैं। इस मैच में वह प्लेइंग इलेवन में शायद की कोई परिवर्तन करें।
मयंक यादव के बिना उतरेगी लखनऊ
प्लेऑफ करीब आने के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की मुसीबतें बढ़ गई हैं। उनकी टीम के सबसे घातक गेंदबाज मयंक यादव चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में उनका गेंदबाजी काफी हद तक मोहसिन खान, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई पर निर्भर रहने वाली है। बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई वाली यह टीम फिलहाल 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार सहित 12 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है।
केकेआर (KKR) का संभावित अंतिम-11:
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।