CSK : आईपीएल 2024 में मैच नंबर-49 आज यानि 1 मई को खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की इस मुकाबले में टक्कर होने वाली है। चेन्नई में स्थित चेपॉक का मैदान इस महामुकाबले की मेजबानी करेगा। पंजाब की टीम में शिखर धवन की वापसी हो सकती है।
दूसरी तरफ सीएसके (CSK) भी कुछ अहम बदलाव के साथ उतर सकती है। बता दें कि अंतिम-4 में पहुंचने के लिहाज से चेन्नई के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण होगा। जीत के बाद वह प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंच जाएंगे।
पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो वाला मैच
सीएसके (CSK) के खिलाफ जब पंजाब किंग्स मैदान पर उतरेगी, तो उनका लक्ष्य जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना होगा। अंक तालिका में यह टीम फिलहाल 8वें पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें तीन जीत और 6 हार सहित कुल छह अंक उनके खाते में दर्ज है।
इस मैच में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी हो सकती है। बता दें कि चोट के चलते वह पिछले कुछ मुकाबले नहीं खेले थे। यही वजह है कि पिछले 4 मैचों में पंजाब को लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
अंतिम-4 में पहुंचने को देखेगी CSK
बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर अंक तालिका में छलांग लगाई। उन्होंने सीएसके (CSK) को पछाड़कर दूसरा स्थान कब्जा लिया। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज कर दुबारा अंतिम-4 में जगह बनाने को देखेगी।
मैच उनके घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। उस लिहाज से ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इस टीम का पलड़ा इस मुकाबले में अधिक भारी नजर आ रहा है। टीम मैनेजमेंट कुछ अहम बदलाव भी कर सकती है। खराब फॉर्म में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी समीर रिज्वी अंतिम-11 का हिस्सा हो सकते हैं।