RCB : आईपीएल 2024 में 25 अप्रैल को एक और धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाला है। जहां एक और बेंगलुरु अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है.
वहीं हैदराबाद तीसरे स्थान पर काबिज़ है। आरसीबी (RCB) के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी तरफ सनराइजर्स अगर यह मुकाबला जीत जाती है, तो अंक तालिका में वह अपनी स्थिति और भी सुदृढ़ कर लेगी।
RCB के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) का प्रदर्शन एक बार फिर शर्मनाक रहा है। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली यह टीम 8 मैचों में महज एक जीत और 7 हार सहित कुल 2 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल के निचले पायदान पर मौजूद है। इस टीम का अगला मैच अब टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।
पैट कमिंस की अगुवाई वाली यह टीम 7 मैच खेलकर 5 जीत और 2 हार सहित 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। आरसीबी अगर उनके खिलाफ जीत दर्ज कर भी लेती है, तो उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आने वाले सभी मैच जीतने होंगे। साथ ही उन्होंने अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। बता दें कि यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
आसान नहीं होगा हैदराबाद को रोकना
जब से पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभाली है, तब से इस टीम की काया पलट हो गई। आईपीएल 2024 में ऑरेंज जर्सी वाली टीम ने अबतक टूर्नामेंट में तीन दफा 250 या इससे अधिक का स्कोर खड़ा किया है। ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए काल बने हुए हैं। दोनों ने अबतक लगभग हर टीमों के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। ऐसे में आरसीबी (RCB), जिनका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है, हैदराबाद को रोकना उनके लिए किसी टेढ़ी खीर से कम साबित नहीं होगी।