Mumbai Indians : आईपीएल 2024 में आज यानि 30 अप्रैल को दो बड़ी टीमों की टक्कर होने वाली है। मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली MI इस समय 9 मैचों में तीन जीत और 6 हार सहित 6 अंकों के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से इस टीम को अब आने वाले सभी मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। इस मैच में टीम कुछ बदलाव भी कर सकती है।
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स ने केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को उन्हीं के घर में 7 विकेटों से रौंद दिया था। ऐसे में वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार होंगी। बता दें कि फिलहाल वह 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार सहित 10 अंक लेकर पांचवें पायदान पर मौजूद है। इस मैच में चोटिल तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हो सकती है।
इन बदलावों के साथ उतर सकती है MI
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मैच नंबर-48 खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घर में टक्कर देने उतरेगी। पिछले दो मुकाबलों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले राजस्थान रॉयल्स के हाथों 9 विकेट से, फिर दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रनों से जीतकर उनका मनोबल तोड़ दिया। लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई कुछ अहम बदलाव कर सकती है। डेवाल्ड ब्रेविस को मौका मिल सकता है।