भारत और इग्लैंड के बीच रांची में हो रहे तीसरे मैच मेें इंग्लैड ने काफी खराब शुरूआत करते हुए लंच तक 116 रनो पर 5 विकेट गवा दिये। इस मैच में आकाशदीप ने अपने पहले ही मैच में अब तक तीन विकेट हासिल कर लिये। 116 रनो पर 5 विकेट गवाने के बाद इंग्लैड को पारी एकदम लड़खड़ा गई थी। लेकिन फिर रूट और फोक्स ने इग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को सभांल लिया है। इन दोनो की बदौलत इंग्लैड ने 200 रनो का आकड़ा पार कर लिया है।
रूट और फोक्स की जोड़ी ने इंग्लैड की पारी का संभाला
इस टेस्ट के पहले सीजन में कमाल की गेदबाजी करने वाले इंडिया के गेंदबाजो को दूसरे सीजन में एक भी विकेट नसीब नही हुआ है। 116 रनो पर 5 विकेट गवाने के बाद इंग्लैड टीम के बल्लेबाजो ने संभल कर खेलना शुरू कर दिया। इंग्लैड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रूट ने अब तक काफी सधी हुए गेदबाजी करते हुए 67 रन बना लिये है। रूट को बेन फोक्स का भी काफी अच्छा साथ मिला रहा है।
- रूट और फोक्स ने इंग्लैड की लड़खड़ाती पारी को संभाला
- रूट अब तक 65 रन बनाकर नाबाद है
- टीम इंडिया ने पहले सेशन में सेशन में झटके थे 5 विकेट
- दूसरे सेशन में टीम इंडिया के गेदबाजो को एक भी विकेट नसीब नही हुआ
बेन फोक्स अब तक 28 रन बनाकर नाबाद है। पहले सेशन में इंग्लैड के 5 बल्लेबाजो को आउट करने वाले इंडिया के गेदबाज दूसरे सेशन में भी लगातार विकेट लेने की कोशिश करते है। लेकिन बेन स्टोक्स और रूट इंडिया की क्वालिटी गेदबाजी के सामने टिके रहे। इस सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ कि टीम इंडिया के गेदबाजो को पूरे सीजन में एक भी विकेट ना मिला हो।
इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन को मजबूत करने के लिए इस मैच में दो बदलाव किए हैं इस मैच में रेहान अहमद और मार्क वुड की जगह शोएब बशीर और ओली रॉबिंसन खेल रहे हैं वहीं भारतीय टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला है।
जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह आकाशदीप ने टेस्ट मैचो में अपना डेब्यू किया है ।आकाशदीप में अपने पहले मैच में ही तीन विकेट लेकर ही साबित कर दिया कि वह एक लंबी रेस का घोड़ा होने वाले है।