भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने मैच की शुरुआत में ही अपना दबदबा कायम करना शुरू कर दिया है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में अपना पहला मैच खेल रहे आकाशदीप ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट करके इग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
![](https://i0.wp.com/allinonecricket.com/wp-content/uploads/2024/02/Add-a-heading-29.jpg?resize=840%2C473&ssl=1)
आकाशदीप ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही झटके 3 विकेट
आकाशदीप के अलावा रविंद्रचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट हासिल की ।फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर लंच ब्रेक तक 112 रनों पर पांच विकेट हो गया है । इंग्लैंड के लगभग सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है।
- चौथे टेस्ट के शुरूआती दौर में ही इंग्लैड बैकफुट पर
- इंग्लैंड ने 112 रनो पर गवाये अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट
- आकाशदीप ने अपने पहले मैच में ही झटके 3 विकेट
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के तौर पर आए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी मगर आकाशदीप के आगे यह दोनों बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। इस मैच में डेब्यू कर रहे आकाशदीप ने दसवे ओवर में बेन डकेट को 11 पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई उसके बाद अगले ओवर में ही उन्होंने ओली पोप को भी अपना शिकार बना लिया।
इंग्लैंड इन झटको से उभर ही रहा था कि आकाश ने पारी के 12वे ओवर जैक क्राली को भी पेवेलियन की राह दिखा दी। वह क्राली को इससे पहले भी 19 रन पर आउट कर चुके थे लेकिन वो बॉल नो बॉल हो गई थी।
इसके बाद अश्विन ने अपने स्पिन का जादू चलाना शुरु किया उन्होंने जॉनी बेस्टो को अपना शिकार बनाया। इस तरह इंग्लैंड का स्कोर लंच तक आते-आते 112 रनों पर पांच विकेट हो गया। लंच से ठीक पहले रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की कप्तान बीन स्टॉक को डब्ल्यू डब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड की टीम की कमर तोड़ दी
इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन को मजबूत करने के लिए इस मैच में दो बदलाव किए हैं इस मैच में रेहान अहमद और मार्क वुड की जगह शोएब बशीर और ओली रॉबिंसन खेल रहे हैं वहीं भारतीय टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला है।
जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह आकाशदीप ने टेस्ट मैचो में अपना डेब्यू किया है ।आकाशदीप में अपने पहले मैच में ही तीन विकेट लेकर ही साबित कर दिया कि वह एक लंबी रेस का घोड़ा होने वाले है।
रोहित शर्मा ने इससे पहले कहा था कि अगर वह इस पिच पर टॉस जीतते तो वह भी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। फिलहाल इंडिया की नजरे इस मैच को जीत कर सीरीज पर अजय बदन बनाने की होगी।
ये भी पढ़े-
WPL Season 2 Opening Ceremony: शाहरूख के साथ ये सेलिब्रिटी भी करेंगे स्टेज परफॉर्मेंस
ऋषभ पंत ने की क्रिकेट के मैदान में वापसी, पहले ही मैच में जमाया रंग
इन टी-20 लीग में नही खेल पायेगे नूर मोहम्मद, एक साल का लगा बैन