IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरी हार मिली है। इस निराशाजनक हार के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए और उन्होंने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच में किस तरह से हार गई।
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ‘बेशक मैं इस हार से निराश हूं, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम इस हार से सीख ले सकते हैं। मैच में हमारे गेंदबाजों ने राजस्थान की टीम को 15-16 ओवर तक बांधे रखा, लेकिन उसके बाद हम उन पर अंकुश नहीं लगा सके।
डेथ ओवर्स में हुई हमसे चूक-पंत
पंत ने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि धीमी शुरुआत होने पर बल्लेबाज डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं। समकालीन मैच में भी यही घटना घटित हुई। आखिरी ओवरों में रयान ने जिस तरह से अपना खेल दिखाया, उससे मैच पर हमारी पकड़ बिल्कुल कमजोर हो गई।’ उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए भी डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने हमें अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में। हमने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया वह बहुत खराब हो गया। क्योंकि तब तक बहुत सारे लोग बचे रह गए थे। हमें अपनी मध्यक्रम बल्लेबाजी में ऊर्जा दिखानी होगी।
पंत ने नॉर्खिया के आखिरी ओवर पर भी बात की
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी का आखिरी ओवर एनरिक नॉर्खिया ने डाला। इस ओवर में उन्होंने 25 रन दिए। नॉर्खिया के इस ओवर पर पंत ने कहा, ‘हम चाहते थे कि डेथ ओवरों में नॉर्खिया हमारे लिए गेंदबाजी करें, लेकिन कई बार आप रन खो देते हैं, उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।’ आइए आपको बताते हैं मैच के बारे में। टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रियान पराग की दमदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान की टीम ने 185 रन बनाए थे।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं:-
- IPL 2024 जुरेल स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में हुए क्लीन बोल्ड! कल के मैच में ऋषभ पंत को मिला एक स्पेशल जर्सी
- IPL 2024 बुखार का दवा लेकर DC के खिलाड़ी ने 48 बॉल पर 84 रन मारा रचा इतिहास जानें पूरी खबर
- IPL 2024 में RCB vs KKR की मैच में इन खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका! खिलाड़ियों पर रहेगा पूरा फोकस
- IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में किया जमकर डांस वीडियो हो रहा है वायरल
- IPL 2024 मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 12 रन से हराया मैच काफी रोमांचक खेली गई! जानें इसकी क़ीमत