IPL Points table : पहली हार के बाद भी नम्‍बर 2 पर बरकरार KKR, टेबिल में अभी भी टॉप पर राजस्‍थान रायल्‍स

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के इस सीजन में लगातार तीन मैच जीतने के बाद कोलकाता की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्स से हार गई। इस मैच में हार के बाद कोलकाता की टीम आईपीएल की पॉइंट टेबिल में दूसरे नम्‍बर पर बरकरार है। वही अगर चेन्‍नई सुपर किंग्स की बात करे तो ये टीम अभी चौथे नम्‍बर है।

पॉइट्स टेबल सीएसके के बढ़े 2 अंक

चेन्‍नई सुपर किंग्स ने लगातार दो मैच हारने के बाद कल चेपॉक स्‍टेडियम में हुए मैच में केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतकर चेन्‍नई की टीम ने आईपीएल की पॉइट्स टेबिल पर अपने चौथे स्‍थान को बरकरार रखा है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

सीएसके के गेदबाज मुस्‍तफिजुर रहीम ने इस मैच में दो विकेट लेकर पर्पल कैप के लीडरबोर्ड में अपनी नम्‍बर 1 की पोजीशन को बरकरार रखा है। इसके अलावा अगर ऑरेज कैप के लीडरबोर्ड की बात करे तो यहा विराट कोहली ने अपनी टॉप की पोजीशन को बनाये रखा है। आरसीबी इस सीजन भले ही इस बार काफी खराब खेल रही है लेकिन विराट कोहली का बल्‍ला लगातार रन बना रहा है।

आज नम्‍बर 3 पर पहुच सकती है हैदराबाद

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का मैच है। ये मैच मोहाली के मैदान में खेला जायेगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल के सीजन में अब तक 4 मैच खेले है इन 4 मैचो में दो में इस टीम को हार और दो में जीत मिली है। फिलहाल पाइंट टेबल पर ये टीम अभी पाचवे नम्‍बर है। इस टीम का रन रेट भी काफी ज्‍यादा पॉजिटिव है। अगर ये टीम आज के मैच को जीत लेती है तो ये टीम तीसरे नम्‍बर पर पहुच जायेगी।

ये भी पढ़े- 
RR vs RCB, IPL 2024: आज दोनो टीम की ये रह सकती है playing 11 team
Orange Cap IPL: शुभमन गिल और सुदर्शन भी शामिल, विराट कोहली टॉप पर!
IPL points table : विराट कोहली Orange cap की रेस में सबसे आगे, राजस्‍थान रॉयल्‍स points table में टॉप पर

IPL Points table में ये है अभी टीमो की स्थिति

TEAMPLAYEDWONLOSSNRRNET POINTS
RR440+1.1208
KKR431+1.5286
LSG431+0.7756
CSK532+0.6666
SRH422+0.4094
PBKS422-0.2204
GT523-0.7974
MI413-0.7042
RCB514-0.8432
DC514-1.3702
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment