IPL purple cap update, आईपीएल के 23वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को एक बेहद ही रोमांंचक मैच में 2 रनो से हरा दिया। इस मैच में पंजाब की टीम भले ही जीत नही पाई हो लेकिन इस टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 4 विकेट लेकर तीसरे नम्बर पर पहुंच गये है। अर्शदीप इस आईपीएल सीजन अब तक 4 विकेट ले चुके है।
इस लिस्ट में पहले नम्बर पर चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान है। रहमान के बाद युजवेंद्र चहल दूसरे नम्बर है। चहल ने भी इस आईपीएल सीजन 8 विकेट लिये है लेकिन उनका इकानॉमी रेट अर्शदीप से कम है। आपको बता दे कि मुस्तफिजुर इस आईपीएल के सीजन में अब तक 9 विकेट ले चुके है।
नम्बर 5 पर भी अभी भी करबरार है एसआरएच
बीते मैच में मोहाली में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को रनो से हराकर खुद को नम्बर 5 की पोजीशन पर बरकरार रखा है। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाये थे जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने भी 180 रन बना लिये थे।
इस मैच को जीतने के बाद हैदराबाद ने पॉइट टेबिल में अपनी 5वी पोजीशन को बरकरार रखा है। इस टीम ने अब तक अपने 5 मैच खेले है जिनमे से 3 मैचो मे इस टीम को जीत और 2 में हार मिली है। जहा तक पंजाब की बात है तो इस टीम ने 5 मैचो में 2 मैच जीते और 3 मैच हारे है। ये टीम इस वक्त पॉइट्स टेबिल में छठे नम्बर पर है।
आज नम्बर 5 पर पहुच सकती है गुजरात
आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच होना है। अगर गुजरात इस मैच को जीत लेती है तो ये टीम 5वे नम्बर पर आ जायेगी। वही अगर राजस्थान की बात करे तो राजस्थान इस आईपीएल में एकमात्र ऐसी टीम है जो अब तक एक भी मैच नही हारी है।
ये भी पढ़े-
RR vs RCB, IPL 2024: आज दोनो टीम की ये रह सकती है playing 11 team
Orange Cap IPL: शुभमन गिल और सुदर्शन भी शामिल, विराट कोहली टॉप पर!
IPL points table : विराट कोहली Orange cap की रेस में सबसे आगे, राजस्थान रॉयल्स points table में टॉप पर