8 टेस्‍ट मैचो में ही गवास्‍कर से आगे निकले जायसवाल, डॉन ब्रैडमेन के इस क्‍लब में मारी इन्‍ट्री

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

टीम इंडिया के नये उभरते हुए सितारे यशस्‍वी जायसवाल ने अपने कैरियर के शुरूआत में ही रन बनाने के मामले में सुनील गावास्‍कर जैसे दिग्गजो को पीछे छोड़ दिया है। इंडिया टीम के नये ओपनर जायसवाल ने अभी सिर्फ 8 टेस्‍ट मैच ही खेले है जिनमे वो 971 रन बना चुके है। 8 टेस्‍ट की 15 पारियो में रन बनाने के मामले में सिर्फ डॉन ब्रेडमैन ही उनसे आगे है। डॉन ब्रेडमैन ने अपने शुरूआती 8 टेस्‍ट की 14 पारियो में 1210 रन बनाये थे। इस तरह काफी कम समय में जायसवाल डॉन ब्रेडमैन के क्‍लब में शामिल हो गये है।

रनो के मामले में गावास्‍कर से भी आगे निकले जायसवाल


टीम इंडिया के 23 साल के बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने अपने शुरूआती 8 मैचो में 971 स भी अधिक रन बनाकर पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज सुनील गावास्‍कर को भी पीछे छोड़ दिया है। गावास्‍कर ने अपने शुरूआती आठ टेस्‍ट मैचो में 938
23 वर्षीय बल्लेबाज ने शुरुआती आठ टेस्ट मैचों में 800 से अधिक रन बनाकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। गावस्कर ने शुरुआती आठ टेस्ट मुकाबलों में 938 रन बनाए थे। इस तरह जायसवाल शुरूआती आठ मैचो के रन बनाने के मामले में सुनील गावास्‍कर से भी आगे निकल गये है।

इस लिस्‍ट में गावास्‍कर चौथे नम्‍बर पर है। तीसरे नम्‍बर पर वेस्‍टंइडीज के स्‍टार बल्‍लेबाज रहे एवर्टन वीक्‍स का नाम आता है। वीक्‍स ने अपनी शुरूआती 11 पारियो में 968 रन बनाये थे। इसके अलावा पा‍किस्‍तान के सऊद शकील भी इस लिस्‍ट में शामिल है जो अपनी शुरूआती 15 पारियो में 927 से ज्‍यादा रन बना चुके है।
आपको बता दे कि यशस्‍वी जायसवाल ने पिछले साल ही वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था। अपने पहले मैच में ही जायसवाल ने कमाल की बल्‍लेबाजी की थी। जायसवाल ने काफी कम समय में ही खुद को साबित कर दिया है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि जायसवाल लम्‍बे तक टीम इंडिया का हिस्‍सा रहने वाले है
ये भी पढ़े-
NZ Vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच को जीतकर कीवी को किया 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप
T20 World Cup 2024: जून में न्यूयॉर्क से होगा स्टार! न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला टी20 क्रिकेट मैच.. जानें

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment