कीवी टीम के गेदबाज नील वैगनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

कीवी टीम में 37 साल के तेज गेदबाज नील वैगनर ने क्रिकेट से सन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया है। विकेट मशीन के नाम से मशहूर नील वैगनर ने 12 साल के अन्‍तरााष्‍ट्रीय कैरियर में 64 टेस्‍ट मैचो में 260 विकेट लिये। वैगनर ने क्रिकेट से सन्‍यास लेने का फैसला अचानक से किया। कीवी टीम का ये गेदबाज सन्‍यास लेने वाला है। इस बात की जानकारी खुद कीवी टीम को भी नही थी।

नील वैगगर ने क्रिकेट से लिया सन्‍यास

न्‍यूजीलैंड के टीम गुरूवार से आस्‍ट्रेलया के खिलाफ टेस्‍ट मैचो की एक सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज से पहले ही कीवी टीम के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने सन्‍यास की घोषणा कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि वैगनर ने ये फैसला इसलिए किया क्‍योकि आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनको शामिल नही किया गया था। यही वजह रही कि वेलिंगटन में शुरू होने जा रही टेस्‍ट सीरीज में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके उन्‍होने सन्‍यास का ऐलान कर दिया।
अपने सन्‍यास की घोषणा करते हुए 37 साल के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने कहा कि मुझे पता था कि मुझे ये फैसला एक ना दिन जरूर लेना पड़ेगा। खुद के सन्‍यास का ऐलान करना कभी भी आसान नही होता। ये एक बहुत ही ज्‍यादा इमोशनल फैसला होता है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

नील वैगनर का कैरियर

कीवी टीम के तेज गेंदबाज नील वैगरन ने अपने फर्स्‍ट क्‍लास कैरियर की शुरूआत 2006 में की थी। फर्स्‍ट क्‍लास कैरियर में अपने 205 मुकाबले में 821 विकेट लिये। जिसके बाद उनका सिलेक्‍शन कीवी टीम में हो गया। टेस्‍ट क्रिकेट में वैगनर का प्रर्दशन शानदार रहा है। वो टेस्‍ट मैचो में नौ बार पॉच विकेट ले चुके है। आपको बता दे कि वैगनर विश्‍व टेस्‍ट चै‍ंंपियनशिप जीतने वाली टीम का भी हिस्‍सा रह चुके है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment