आईपीएल 2024 का आधा सीजन अब लगभग खत्म हो चुका है। आईपीएल शुरू होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की किस्मत इस बार पूरी तरह से बदलने वाली है। आरसीबी को इस बार के सीजन का प्रबल दावेदार इसलिए भी माना जा रहा था क्योकि इस फ्रेचाइजी की महिला आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले WPL जीत लिया था। लेकिन आईपीएल के शुरू होने के साथ ही आरसीबी के फैन्स की उम्मीदे टूटती हुई नजर आने लगी। इस टीम ने अब तक अपना केवल एक ही मैच जीता है। आरसीबी इस वक्त पॉइट टेबिल में सबसे नीचे पायदान पर है। दो अंको और -1.046 के खराब नेट रन रेट के साथ ये टीम सबसे नीचे पायदान पर है।
अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है आरसीबी
वैसे तो आरसीबी के फैन्स की सारी उम्मीदे अब टूट चुकी है। अपने आठ में से सात मैच हारने वाली इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना अब बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। वैसे तो इस टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम ही नजर आती है लेकिन आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुचने के लिए उम्मीद की एक किरण अभी बाकी है। आरसीबी को अब प्लेऑफ में पहुचने के लिए दूसरी टीमो के ऊपर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
इस तरह से अभी भी प्लेऑफ में पहुच सकती है आरसीबी
आरसीबी को अभी आईपीएल में अपने छ मैच खेलने है। इस टीम को अब ये अपने सभी छ मैच बडे़ अंतर से जीतने होंगे। अगर ये टीम अपने सभी छ मैच जीत लेती है तो इस टीम के 12 अंक हो जायेगे। इस तरह ये टीम कुल 14 अंक पर पहुंच जायेगी क्योकि ये टीम अपना एक मैच पहले ही जीत चुकी है। हालाकि तब भी ये टीम प्लेऑफ में नही पहुंच पायेगी। इस टीम को प्लेऑफ में पहुचने के लिए इन समीकरणों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
- पंजाब अपने शेष छह लीग मैचो में से केवल 4 मैच ही जीते
- डीसी और एमआई को अपने शेष छह लीग मैचो में से सिर्फ तीन में जीत मिले
- सीएसके और जीटी को अपने शेष छह लीग मैचो में से सिर्फ दो मे जीत मिले
- एलएसजी को अपने शेष छह लीग मैचो में से केवल 1 में ही जीत मिले।
- केकेआर और एसआरएच को अपने शेष सात मैचो में से एक से ज्यादा बार जीत नसीब हो खेलों में से एक से अधिक जीतना चाहिए।
IPL 2024 : वर्ल्ड कप में अपने रिटायरमेंट वापस लेने को लेकर सुनील नरेन कह दी ये अहम बात
क्या अगला IPL भी खेलने वाले है Dhoni, सुरेश रैना ने कर दिया ये अहम खुलासा!