IPL 2024: कोलकाता नाइट राइटर्स के कोच गौतम गम्‍भीर ने अपनी टीम को दी ये अहम नसीहत

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल 2024 गौतम गम्‍भीर के लिए काफी अहम होने वाला है। आईपीएल के इस सीजन पर फोकस करने के लिए उन्‍होने राजनीति छोड़ने का भी ऐलान कर लिया है।

ऐसे में गम्‍भीर ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइटर्स को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे है। वैसे तो इस लीग को शुरू होने में अभी कुछ दिनो का समय है। लेकिन अभी से अपनी टीम का मनोबल बढाने के लिए उन्‍होने अपनी टीम को एक खास नसीहत दे डाली है।

Table of Contents

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

गौतम गम्‍भीर ने अपनी टीम को दी ये नसीहत

आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक कोच के तौर पर ज्‍वाइन करने वाले गौतम गम्‍भीर ने अपनी टीम के खिलाडियो को चेताते हुए कहा है कि केकेआर के हर खिलाड़ी को सिर्फ अपने खेल पर फोकस करना चाहिए। केकेआर की टीम कोई बॉलीवुड के बारे में नही है। ये टीम ना ही ऑफटर पार्टी या किसी और चमक धमक की बात करती है। इस टीम का हर खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल से ही पहचाना जाने वाला है।

आईपीएल दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है। ये बात इस टीम के हर खिलाड़ी को अपने दिमाग में बिठा लेनी चाहिए और सिर्फ अपने खेल पर ही फोकस करना चाहिए।
IPL 2024 : हैदराबाद ने हेड कोच के बाद कप्‍तान भी बदला, इस खिलाडी को सौपी कप्‍तानी
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में हो सकता है बड़ा बदलाव, डेल स्‍टेन की जगह ये खिलाडी बनेगा इस टीम का गेदबाजी कोच

गौतम गम्‍भीर ने अपनी बात को आगे बढाते हुए अपनी टीम को ये मैसेज दिया है कि आईपीएल दुनिया की एक ऐसी अकेली लीग है जो इन्‍टरनेशनल क्रिकेट के काफी करीब है। यहा अगर आप अच्‍छा खेलते हो तो इंंटरनेशनल लेवल पर आपके खेलने के चांस काफी ज्‍यादा बढ जाते है। इसलिए केकेआर की टीम के हर खिलाडी खेल के मैदान पर अपना बेस्‍ट देना होगा। आप क्रिकेट के मैदान में क्‍या करने वाले हो, इस पर आपका पूरा फ्यूचर निर्भर होने वाला है।

दो बार कोलकाता को ट्राफी जिता चुके है गम्‍भीर

आपको बता दे कि गौतम गम्‍भीर दो बार केकेआर को आईपीएल का खिताब जिता चुका है। उन्‍होने केकेआर को आईपीएल की ट्राफी 2012 में जिताई थी। इसके बाद उन्‍ही की कप्‍तानी में 2014 में भी आईपीएल की ट्राफी केकेआर ने जीती थी। केकेआर इसके बाद से कभी आईपीएल नही जीती है। इस बार उम्‍मीद है कि कोच के तौर पर वो केकेआर को आईपीएल की ट्राफी जितवा सकते है। .

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment