आईपीएल के इस सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी के चलते चर्चाओ में आने वाले लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेजर गेंदबाज मयंक यादव को लेकर लेकर हेल्थ अपडेट आ गई है। लखनऊ का ये तेज गेंदबाज अपनी टीम के पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गया है। इस मैच में मयंक सिर्फ एक ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गये थे। तब से ही मयंक यादव की चोट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लखनऊ के इस तेज गेंदबाज की हेल्थ अब कैसी है। इसको लेकर टीम के सीईओ ने मीडिया से बात की है।
एलएसजी के सीईओ विनोद बिष्ट ने मयंक यादव की हेल्थ को लेकर कही ये बड़ी बात
लखनऊ के सीईओ विनोद बिष्ट ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की हेल्थ को लेकर मीडिया से बात की है। मयंक की हेल्थ को लेकर मीडिया से बात करते हुए विनोद बिष्ट ने बताया कि मयंक यादव को पेट में दर्द की शिकासत है। उनके निचले पेट में हल्का दर्द है। उनकी टीम मयंक यादव को लेकर कोई रिस्क लेना नही चाहती इसलिए उनके वर्कलोड को एक हफ्ते तक मैनेज करा जायेगा। विनोद बिष्ट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देख देखेंगे।
अगले दो मैचो में मयंक यादव का खेलना बहुत मुश्किल
आपको बता दे इस इसी हफ्ते 12 अप्रैल को लखनऊ की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलना है। इसके बाद 14 अप्रैल को इस टीम को कोलकाता के खिलाफ खेलना है। इन दोनो ही मैचो में मयंक यादव का खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अगर मयंक यादव इन दोनो मैचो में नही खेल पाते है तो इसका सीधा असर लखनऊ की गेदबाजी पर जरूर पड़ेगा।
ये भी पढ़े-
RR vs RCB, IPL 2024: आज दोनो टीम की ये रह सकती है playing 11 team
Orange Cap IPL: शुभमन गिल और सुदर्शन भी शामिल, विराट कोहली टॉप पर!
IPL points table : विराट कोहली Orange cap की रेस में सबसे आगे, राजस्थान रॉयल्स points table में टॉप पर