IPL का ये सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। इस टीम को इस सीजन में एक बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज मिला जिसने आते ही अपनी तेज गेंदबाजी से क्रिकेट फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया था। हम लखनऊ के जिस तेज गेदबाज बात कर रहे है। उसका नाम है मयंक यादव। मयंक यादव ने अपने शुरूआत के दो मैचो में छ विकेट लेकर आते ही अपने नाम की हलचल मचा दी थी।
लेकिन आईपीएल के अपने तीसरे मैच में ही वो चोटिल हो गये थे। इसके बाद मयंक यादव को अभी हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने का मौका मिला। लेकिन वो इस मैच में एक बार फिर चोटिल हो गये है। ऐसे में इस युवा तेज गेंदबाज का बाकी के आईपीएल मैचो में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
अभी पूरी तरह से चोट से नही उबरे है मयंक यादव
आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज गति की गेंद डालकर चर्चा में आने वाले मयंक यादव को काफी दिनो के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। लेकिन इस मैच 19वे ओवर की अपनी पहली गेंद पर मोहम्मद नबी को आउट कर डन्हे एक बार ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा। वो इस मैच में एक बार फिर चोटिल हो गये है।
मयंक यादव की वापसी की चर्चा पिछले काफी दिनो से हो रही है। इस तेज गेदबाज को लेकर ये भी खबरे आ रही थी कि ये तेज गेदबाज अब पूरी तरह से फिट हो गया है। मयंक यादव को लेकर यहा तक खबरे आ रही थी कि इस गेंदबाज का चयन टीम इंडिया के लिए हो सकता है। मयंक यादव जिस तरह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी हुई है उसको देखकर तो ये ही कहा जा सकता है कि मयंक यादव अभी पूरी तरह से फिट नही है।
मयंक यादव की फिटनेस को लेकर अब काफी सवाल उठने लगे है। टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटर्स मयंक यादव को लेकर कहते हुए दिखाई दे रहे है कि मयंक को सिर्फ तभी खिलाना चाहिए जब वो पूरी तरह से फिट हो। अगर इस खिलाड़ी को आधी अधूरी फिटनेस के साथ खिलाया गया तो इस होनहार खिलाड़ी का कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है।
ये भी पढ़े-
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सी
क्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!