आईपीएल के इस सीजन के 44वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। आईपीएल के इस सीजन में ये लखनऊ की चौथी हार है। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए राजस्थान को 196 रनो का टारगेट दिया था। इस टारगेट राजस्थान ने मैच के आखिरी ओवर में अचीव कर लिया।
केएल राहुल ने बताई हार की ये अजीब सी वजह
लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम की हार का जिम्मेदार खुद को मानते हुए कहा- ” मुझे लगता है कि हम इस मैच में 20 रन पीछे रह गये। हमारी टीम को अच्छी शुरूआत नही मिली और हमारे दो खिलाड़ी बहुत जल्द आउट हो गये। अगर उनके और हुड्डा के बीच अच्छी साझेदारी होती होती तो हम हम इस मैच में 50 से 60 रन और बना लेते। हमारी टीम 15 ओवरो में 150 रनो पर बहुत चुकी थी। ऐसे में हम यहा से 60 से 70 रन और बना लेते तो हमारी टीम इस मैच में राजस्थान को कड़ी टक्कर दे सकती थी।
केएल राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हे लगता है और ये सबने देखा भी है कि जो टीम सबसे ज्यादा छक्के मारते है वो ही टीम जीतती है। हमने भी इस मैच में शुरूआत से ही छक्के मारने की कोशिश की जिसमे हमारे दो विकेट जल्दि गिर गये। अगर हुड्डा और मुझमे से कोई 20 रन और बना देता तो हम अपने टोटल को 220 तक पहुचा सकते थे। लेकिन ऐसा नही हो पाया और हम इस मैच में 20 रन पीछे रहे गये।
राहुल ने आगे अमित मिश्रा को लेकर कहा, “मैच से पहले कुछ बातचीत हुई. मिश्रा अनुभवी प्लेयर हैं और आज वह दिन था कि जब हमें पता था कि वह कितनी धीमी गति से बॉलिंग करते हैं और बड़ी बाउंड्री के साथ वह उपयोगी साबित हो सकते हैं. एक बार रन बनने लगे तो वह हमारे गेंदबाज़ों पर दवाब डाल देता है. क्रुणाल ने कुछ अच्छे ओवर डाले, लेकिन उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों को अटैक किया. मुझे बिश्नोई को लाने के लिए अच्छा वक़्त नहीं मिला. उन्हें आखिरी के लिए रखे थे, जब पॉवेल और हेटमायर बल्लेबाज़ी के लिए आते क्योंकि पता वह उन्हें बॉलिंग करा सकते हैं.”
IPL 2024 : वर्ल्ड कप में अपने रिटायरमेंट वापस लेने को लेकर सुनील नरेन कह दी ये अहम बात
क्या अगला IPL भी खेलने वाले है Dhoni, सुरेश रैना ने कर दिया ये अहम खुलासा!