CSK : आईपीएल 2024 में बीते दिन मैच नंबर-39 खेला जा रहा था। सीएसके का सामना लखनऊ की टीम से हुआ था। आखिरी ओवर तक चले मुकाबले को लखनऊ ने 6 विकेटों से जीत लिया। मैच के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुईं.
जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी। इनमें से एक चेन्नई की बैटिंग के दौरान हुई। LSG के कोच ने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उनकी काफ़ी तारीफ हो रही है।
LSG के कोच की ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल
बीते 23 अप्रैल को LSG और सीएसके के खिलाफ़ खेला गया मैच रोमांच से भरपूर रहा। मुकाबले से जुड़े कई पलों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। इनमें से एक था जब लखनऊ के कोच जोंटी रोड्स दौड़कर यश ठाकुर के पास गए थे। यश बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने उस खिलाड़ी के पास जाकर उसे कुछ कहा था।
दरअसल ये वाकया चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के समय हुआ। पारी के दूसरे ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर डेरिल मिचेल ने हवा में शॉट खेला। बॉल सीधे यश ठाकुर के पास गई। हालांकि उनसे ये कैच छूट गया। उस ओवर के खत्म होने के बाद LSG के कोच जोंटी डगआउट से उठकर भागते हुए यश के पास पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने उस युवा खिलाड़ी की पीठ थपथपाकर, उनकी हौसलाफजाई की।
टॉप चार में हुई LSG की धमाकेदार एंट्री
एम चिदंबरम के मैदान पर LSG ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। इस जीत में उनके हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने शानदार शतक ठोका। इस पारी ने लखनऊ को दो अंक दिला दिए। अब केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम के 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार सहित कुल 10 अंक हो गए हैं। फिलहाल वह चौथे पायदान पर काबिज़ है।