IPL 2024 : बडोनी की शानदार बल्‍लेबाजी के बाद भी हारी लखनऊ, दिल्‍ली को नसीब हुई अपनी दूसरी जीत

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

इंडियन प्रीमियर लीग ने 12 अप्रैल को हुए मैच में ऋषभ पन्‍त की दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए दिल्‍ली की टीम को 168 रनो का टारगेट दिया था। इस टारगेट को दिल्‍ली के बल्‍लेबाजो ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

बडौनी ने 7वे नम्‍बर पर आकर लगाई शानदार फिफ्टी

इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने शुरूआत काफी ज्‍यादा खराब की थी। एक समय था जब लखनऊ की टीम सिर्फ 94 रनो पर सात विकेट गवांकर इस मैच में काफी बैकफुट पर नजर आ रही थी। लेकिन फिर 7वे नम्‍बर पर आये राजस्‍थान के युवा बल्‍लेबाज बडौनी ने मोर्चा सभाला। इस युवा बल्‍लेबाज ने 7वे विकेट के लिए अरशद के साथ मिलकर 73 रन जोड़े।
बडौनी ने इस मैच में 35 गेदो में शानदार 55 रनो की पारी खेली। बडोनी और अरशद के बीच हुए 8वे विकेट के लिए 73 रनो की पारी ने लखनऊ की टीम को एक सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुचा दिया। बडौनी इस मैच में नाट आउट रहे उन्‍होने सातवे नम्‍बर पर खेलते हुए दूसरी बार फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्‍होने 2023 में सीएसके के खिलाफ खेलते हुए 7वे नम्‍बर पर 50 रनो की पारी खेली थी।

लखनऊ के 168 रनो का पीछा करने उतरी दिल्‍ली की टीम की शुरूआत भी काफी खराब रहे। दिल्‍ली की टीम के ओपनर डेविड वार्नर 8 रन के स्‍कोर पर यश ठाकुर का शिकार बनकर पवेलियन लौट गये। वार्नर के आउट होने के बाद जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने 55 रनो की शानदार पारी खेलकर इस मैच में दिल्‍ली को उसकी दूसरी जीत दिला दी।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

जेक फ्रेजर का ये पहला आईपीएल मैच था। उन्‍होने अपने पहले ही आईपीएल मैच में एक मैच विनिंग पारी खेली। जेक फ्रेजर के अलावा इस मैच में दिल्‍ली टीम के कप्‍तान पन्‍त ने भी 24 गेदो में 41 रनो की शानदार पारी खेली।
video : भगवान की भक्ति में डूबे नजर आये पांड्या ब्रदर्स, घर में गूंजा “हरे राम हरे कृष्‍ण” का नारा
video : अपने मुंह पर उंगली रखकर CSK के फैन्‍स को चुप कराते हुए नजर आया एक SRH फैन, देखे वीडियो

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment